scorecardresearch
Friday, 22 November, 2024
होमहेल्थAIIMS ने मेडिकल छात्रों के लिए नेशनल एग्जिट टेस्ट 2023 कराने की स्वास्थ्य मंत्रालय से इजाज़त मांगी

AIIMS ने मेडिकल छात्रों के लिए नेशनल एग्जिट टेस्ट 2023 कराने की स्वास्थ्य मंत्रालय से इजाज़त मांगी

राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग चाहता है कि AIIMS परीक्षा आयोजित करे, जिसकी परिकल्पना MBBS फाइनल, NEET-PG और भारत में अभ्यास करने के लिए विदेशी चिकित्सा स्नातकों के लिए लाइसेंस परीक्षा के लिए एक व्यापक परीक्षा के रूप में की जाती है.

Text Size:

नई दिल्ली: राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (एनएमसी) ने इस साल नई दिल्ली में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) द्वारा आयोजित किए जाने वाले नेशनल एग्जिट टेस्ट (नेक्स्ट) के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की मंजूरी मांगी है, दिप्रिंट को यह जानकारी मिली है.

देश के मेडिकल कॉलेजों में अंतिम वर्ष की एमबीबीएस परीक्षाओं, स्नातकोत्तर सीटों के लिए राष्ट्रीय पात्रता-सह-प्रवेश परीक्षा (एनईईटी-पीजी) और विदेशी चिकित्सा स्नातक परीक्षा (एफएमजीई) को बदलने के लिए नेक्स्ट की परिकल्पना एकल परीक्षा के रूप में की गई है. यह भारत में प्रैक्टिस करने के लिए विदेश में एमबीबीएस पूरा करने वालों के लिए लाइसेंसी टेस्ट है. पहली नेक्स्ट परीक्षा इस साल के अंत में आयोजित होने की संभावना है.

मंत्रालय के चिकित्सा शिक्षा विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने दिप्रिंट को बताया, “एनएमसी ने हमें पत्र लिखकर एम्स को इस साल के अगले आयोजन की अनुमति देने के लिए कहा है और जल्द ही विकल्पों पर विचार करने के बाद निर्णय लिया जाएगा.”

अभी तक, अंतिम वर्ष की एमबीबीएस परीक्षाएं संबंधित कॉलेजों द्वारा आयोजित की जाती हैं, जबकि एनईईटी-पीजी और एफएमजीई स्वास्थ्य मंत्रालय में स्वास्थ्य सेवाओं के महानिदेशक के तहत राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड (एनबीई) द्वारा आयोजित की जाती हैं.

स्वास्थ्य मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों ने दिप्रिंट को बताया कि एनएमसी पहले एनबीई द्वारा आयोजित नेक्स्ट पर विचार कर रहा था.

नाम न छापने की शर्त पर मंत्रालय के चिकित्सा शिक्षा प्रभाग में एक दूसरे अधिकारी ने कहा, “हालांकि, यह पता चला कि परीक्षा निकाय नेक्स्ट जैसी परीक्षा आयोजित करने की स्थिति में नहीं हो सकता है, जो केवल सैद्धांतिक भागों के बजाय एमबीबीएस छात्रों के नैदानिक शिक्षण पर अधिक ध्यान केंद्रित करने वाला है.”

उन्होंने कहा: “दूसरी ओर, एम्स परीक्षा आयोजित करने की बेहतर स्थिति में हो सकता है क्योंकि इसके परीक्षण के मानक को उच्च माना जाता है और [यह] सिमुलेशन-आधारित परीक्षण करने में सक्षम है.”

संपर्क करने पर, एम्स, नई दिल्ली के निदेशक डॉ एम श्रीनिवासन ने कहा कि इस मामले में अंतिम फैसला मंत्रालय को करना है। उन्होंने दिप्रिंट से कहा, ‘लेकिन हम जिम्मेदारी लेने की स्थिति में हैं.’

दिप्रिंट ने एनएमसी के चेयरमैन डॉ. एस.सी. शर्मा से भी टिप्पणी के लिए फोन पर संपर्क किया. प्रतिक्रिया मिलने के बाद कॉपी को अपडेट कर दिया जाएगा.

इस बीच डॉक्टरों के संघों ने इस साल के नेक्स्ट को लेकर चिंता जताई है, देश भर के कॉलेजों में MBBS पूरा करने के लिए अलग-अलग समय जैसे मुद्दों को हरी झंडी दिखाई है और जिन लोगों ने पिछले साल नीट पीजी पास नहीं किया था, उन्हें इस साल नेक्स्ट में बैठने की संभावना है.


यह भी पढ़ेंः सेना के अधिकारियों के लिए कॉमन ड्रेस कोड महज दिखावटी बदलाव है, समस्या इससे कहीं गहरी है


‘एक कठिन कार्य’

दिप्रिंट के साथ साझा किए गए सरकारी अनुमानों के मुताबिक, इस साल लगभग 75,000 छात्रों के नेक्स्ट में बैठने की उम्मीद है. अधिकारियों ने कहा कि परीक्षा दो भागों में आयोजित होने की संभावना है – एक जो सैद्धांतिक ज्ञान पर छात्रों का परीक्षण करेगा और दूसरा जो उनके नैदानिक कौशल का परीक्षण करेगा.

26 मई को सभी मेडिकल कॉलेजों को भेजे गए एक पत्र में एनएमसी ने संस्थानों से एमबीबीएस के अंतिम वर्ष के पाठ्यक्रम को पूरा करने के संबंध में विवरण साझा करने के लिए कहा था, जिसमें कहा गया था कि इस वर्ष के अगले से संबंधित तारीख और नियमों को अंतिम रूप देना आवश्यक है. दिप्रिंट के पास पत्र की एक प्रति है.

इस बीच, डॉक्टरों का प्रतिनिधित्व करने वाले निकायों के कुछ प्रतिनिधियों ने कहा कि एकल परीक्षा को पूरा करना एक कठिन कार्य हो सकता है, जो एमबीबीएस छात्रों के लिए अंतिम वर्ष के स्नातक परीक्षा के रूप में दोगुना होगा, साथ ही उन्हें विभिन्न मेडिकल कॉलेजों में स्नातकोत्तर सीटों के लिए रैंक देगा.

फेडरेशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. अविरल माथुर ने कहा, “मुझे लगता है कि इस साल से ही नेक्स्ट शुरू करने के लिए सरकार में राजनीतिक इच्छाशक्ति दिखाई दे रही है, लेकिन यह काफी चुनौतीपूर्ण होने वाला है, क्योंकि अंतिम वर्ष के एमबीबीएस पाठ्यक्रम को पूरा करने की समय सीमा पूरे देश और यहां तक कि राज्यों में व्यापक रूप से भिन्न होती है, खासकर जब से कोविड महामारी के कारण शैक्षणिक व्यवधान.”

फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. रोहन कृष्णन ने भी कहा कि इस बात को लेकर बड़ा भ्रम है कि जिन लोगों ने पिछले साल नीट पीजी पास नहीं किया है, उन्हें इस साल नेक्स्ट में बैठने की अनुमति दी जाएगी या नहीं.

छात्र नीट पीजी के लिए एक से अधिक बार उपस्थित हो सकते हैं.

कृष्णन ने कहा: “हम अभी तक नहीं जानते हैं कि क्या इस वर्ष नेक्स्ट केवल अंतिम वर्ष की एमबीबीएस परीक्षा के लिए आयोजित की जाएगी या नीट पीजी के प्रतिस्थापन के रूप में भी आयोजित की जाएगी.”

उन्होंने आगे कहा, “अगर एनएमसी इस साल के नेक्स्ट से संबंधित सभी विवरणों के साथ परीक्षण के आसपास की अनिश्चितताओं का जवाब देने के लिए सामने आता है, तो इससे मदद मिलेगी.”

(इस खबर को अंग्रेजी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.)


यह भी पढ़ेंः चीन एलएसी पर बफर जोन बढ़ाने की बात कर रहा है, भारत के लिए क्या हो सकता है बेहतर कदम


 

share & View comments