scorecardresearch
Monday, 20 January, 2025
होमहेल्थदेश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 1,59,632 नए मामले आए, संक्रमण दर बढ़कर 10.21%

देश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 1,59,632 नए मामले आए, संक्रमण दर बढ़कर 10.21%

कोविड से अब तक देश भर में 4,83,790 लोगों की मौत हो चुकी है और 151.58 करोड़ वैक्सीन की डोज लग चुकी है.

Text Size:

नई दिल्ली: भारत में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में देश भर में कोविड संक्रमण के 1,59,632 नए मामले आए हैं.

आंकड़ों के अनुसार इस दौरान 40,863 मरीज ठीक भी हुए हैं और देश में 327 लोगों की मौत भी दर्ज की गई है.

कोविड के ओमीक्रॉन वैरिएंट के कारण संक्रमण तेजी से फैल रहा है. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार दैनिक संक्रमण दर बढ़कर 10.21% हो गई है वहीं कुल सक्रिय मामले 5,90,611 हो गए हैं.

कोविड से अब तक देश भर में 4,83,790 लोगों की मौत हो चुकी है और 151.58 करोड़ वैक्सीन की डोज लग चुकी है.

संक्रमण से ठीक होने की दर करीब 96.98 प्रतिशत है. वहीं साप्ताहिक संक्रमण दर 6.77 प्रतिशत है.

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार भारत में कोविड के नए वैरिएंट ओमीक्रॉन के अब तक 3,623 मामले आ चुके हैं वहीं 1,409 मरीज इस संक्रमण से ठीक भी हुए हैं.

भारत में ओमीक्रॉन के सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र, दिल्ली, कर्नाटक, राजस्थान, केरल और गुजरात में आए हैं. बाकी राज्यों में भी ये संक्रमण तेजी से फैल रहा है. दिल्ली में संक्रमण की रफ्तार धीमी करने के मद्देनजर सप्ताहांत कर्फ्यू लगाया गया है.

कोविड की पहली और दूसरी लहर के बाद भारत संक्रमण की तीसरी लहर से जूझ रहा है और इसे देखते हुए कई राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों ने नाइट कर्फ्यू और तमाम एहतियाती कदम उठाए हैं.

देश में वैक्सीनेशन की रफ्तार भी तेज कर दी गई है. 3 जनवरी से 15-18 वर्ष की आयु के किशोरों के लिए वैक्सीनेशन अभियान की शुरुआत हो चुकी है और 10 जनवरी से स्वास्थ्यकर्मियों और 60 से ज्यादा उम्र के लोगों को वैक्सीन की एहतियाती डोज दी जानी भी शुरू हो जाएगी, जिसकी घोषणा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र के नाम संबोधन में की थी.


यह भी पढ़ें: ‘अब समझ में आवत.. केतनी बुरी बेमारी बा’- कोरोना काल में ग्रामीण भारत की सच्चाई बयां करती ‘पुद्दन कथा’


 

share & View comments