scorecardresearch
Friday, 22 November, 2024
होमहेल्थभारत में पिछले 24 घंटों में COVID-19 के 15,102 नए मामले आए सामने, केरल में हुई 130 लोगों की मौत

भारत में पिछले 24 घंटों में COVID-19 के 15,102 नए मामले आए सामने, केरल में हुई 130 लोगों की मौत

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटों में 11,83,438 टेस्ट किए गए, जिसमें डेली पाजिटिविटी दर 1.28 प्रतिशत देखी गई.

Text Size:

नई दिल्ली : भारत में पिछले 24 घंटों में 15,102 कोविड​​​​-19 संक्रमण के मामले सामने आए और 278 लोगों की मौत हुई है, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने बुधवार को यह जानकारी दी है.

कोविड​​​-19 संक्रमणों के इस एक दिवसीय वृद्धि के साथ, देश में मामलों की संख्या 4,28,67,031 को छू गई हैं. सक्रिय मामले 1,64,522 हैं जो कुल मामलों का 0.38 प्रतिशत है. मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटों में कोरोनावायरस से 31,377 नए लोग ठीक हुए हैं, जिससे भारत में कुल ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 4,21,89,887 हो गई है.

कोविड का रिकवरी रेट 98.42 फीसदी है. वहीं, कोविड से मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,12,622 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि मंगलवार को हुई 278 मौतों में से, केरल में 130 लोगों की मौत हुई है.

इसके अलावा, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटों में 11,83,438 टेस्ट किए गए, जिसमें डेली पॉजिटिविटी दर 1.28 प्रतिशत देखी गई.

जहां तक ​​कोविड-19 टीकाकरण अभियान का अवलोकन किया जाता है, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक लगभग 176.19 करोड़ टीके की डोज दी जा चुकी है.


यह भी पढ़ें : पहली और दूसरी लहरों के कोविड मरीज़ों के कानों में अब भी महसूस होती है गूंज, डॉक्टरों ने जताई चिंता


 

share & View comments