scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमहेल्थतेलंगाना, आंध्र और UP में करीब 10% वैक्सीन की बर्बादी, राज्यों में RT-PCR टेस्ट बढ़ाना होगा: PM मोदी

तेलंगाना, आंध्र और UP में करीब 10% वैक्सीन की बर्बादी, राज्यों में RT-PCR टेस्ट बढ़ाना होगा: PM मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ये मंथन का विषय है कि आखिर कुछ क्षेत्रों में ही टेस्टिंग और टीकाकरण कम क्यों हो रहा है. हमें जहां जरूरी हो माइक्रो कंटेनमेंट ज़ोन बनाने के विकल्प पर भी काम करना चाहिए.

Text Size:

नई दिल्ली: देश में कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनज़र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्रियों से बातचीत के दौरान राज्यों में आरटी-पीसीआर टेस्ट बढ़ाने पर जोर देने को कहा. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कई राज्यों में रैपिड एंटीजन टेस्टिंग पर ही ज़्यादा बल दिया जा रहा है और उसी भरोसे गाड़ी चल रही है, जैसे केरल, ओडिशा, छत्तीसगढ़, यूपी.

मोदी ने कहा, ‘हमें वैक्सीन डोज व्यर्थ होने की समस्या को बहुत गंभीरता से लेना चाहिए. तेलंगाना, आंध्र प्रदेश में वैक्सीन वेस्टेज 10% से ज़्यादा है और उत्तर प्रदेश में भी वैक्सीन वेस्टेज करीब इतना ही है.’

पीएम ने कहा कि वैक्सीन वेस्टेज की राज्यों में समीक्षा होनी चाहिए और हमें देश के सभी राज्यों में आरटी-पीसीआर टेस्ट बढ़ाने पर जोर देना होगा.

इस बैठक में गैर-भाजपाई मुख्यमंत्रियों में ममता बनर्जी और भूपेश बघेल शामिल नहीं हुए.

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ये मंथन का विषय है कि आखिर कुछ क्षेत्रों में ही टेस्टिंग और टीकाकरण कम क्यों हो रहा है. हमें जहां जरूरी हो माइक्रो कंटेनमेंट ज़ोन बनाने के विकल्प पर भी काम करना चाहिए.

उन्होंने कहा, ‘दुनिया के अधिकांश कोरोना प्रभावित देश ऐसे हैं जिन्हें कोरोना की कई वेव का सामना करना पड़ा. हमारे देश में कुछ राज्यों में मामले कम होने के बाद अचानक से बढ़ने लगे हैं. महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश में पॉजिटिविटी रेट बहुत ज़्यादा है.’

मोदी ने कहा, ‘देश के 70 ज़िलों में तो पिछले कुछ हफ़्तों में ये वृद्धि 150% से भी ज़्यादा है. अगर हम इस बढ़ती हुई महामारी को यहीं नहीं रोकेंगे तो देशव्यापी आउटब्रेक की स्थिति बन सकती है. हमें जल्दी और निर्णायक कदम उठाने होंगे.’

बैठक में मोदी ने कहा कि कोविड-19 के खिलाफ भारत की लड़ाई का दुनिया में उदाहरण दिया जाता है. हमारी स्वस्थ होने की दर 96 प्रतिशत से अधिक है और मरने वाले लोगों की संख्या सबसे कम है.

बता दें कि महाराष्ट्र, गुजरात, मध्य प्रदेश समेत कई राज्यों में एक बार फिर से कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. बुधवार को देश में 28 हजार से ज्यादा संक्रमण के मामले सामने आए. ऐसी स्थिति को देखते हुए कई राज्यों ने नाइट कर्फ्यू भी लागू किया है.

प्रधानमंत्री मोदी की राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ ऑनलाइन बैठक में विजय रुपाणी, अशोक गहलोत, उद्धव ठाकरे, कैप्टन अमरिंदर सिंह, शिवराज सिंह चौहान समेत गृह मंत्री अमित शाह भी मौजूद थे. गैर-भाजपाई मुख्यमंत्रियों में ममता बनर्जी और भूपेश बघेल इस बैठक में शामिल नहीं हुए.

(एएनआई के इनपुट्स के साथ)


यह भी पढ़ें: पीसी थॉमस के नेतृत्व वाली केरल कांग्रेस ने छोड़ा NDA का साथ, सीट बंटवारे को लेकर नाराजगी


 

share & View comments