scorecardresearch
Saturday, 21 December, 2024
होमहेल्थबीते 24 घंटों में कोरोना के 1 लाख 79 हजार मामले, आज से हुई प्रीकॉशन डोज की शुरुआत

बीते 24 घंटों में कोरोना के 1 लाख 79 हजार मामले, आज से हुई प्रीकॉशन डोज की शुरुआत

कोरोना से होने वाली मौतों की बात करें तो पिछले 24 घंटों में वायरस ने 146 लोगों की जान ले ली है.

Text Size:

नई दिल्ली: भारत में कोरोना मामलों की रफ्तार लगातार बढ़ती जा रही है. पिछले 24 घंटों में देशभर में कोरोना के 1 लाख 79 हजार मामले सामने आए हैं. वहीं 46 हजार मरीज कोरोना से ठीक भी हुए है, इसके अलावा आज देशभर में स्वास्थ्यकर्मियों और अग्रिम मोर्चे के कर्मियों तथा 60 वर्ष के अधिक उम्र के अन्य गंभीर बीमारियों से ग्रस्त लोगों को कोविड-19 टीका की एहतियाती खुराक लगाई जाएगी ताकि ओमीक्रोन स्वरूप के कारण कोरोना वायरस के प्रसार पर लगाम लगाई जा सके.

भारत में कोरोना की तीसरी लहर के आगमन के साथ ही एक्टिव केसों की संख्या 7,23,619 पहुंच गई हैं. कोरोना से होने वाली मौतों की बात करें तो पिछले 24 घंटों में वायरस ने 146 लोगों की जान ले ली है. देश में कोरोनावायरस का पॉजिटिविटी रेट भी 13,29 प्रतिशत तक पहुंच गया है.

24 घंटों में देश में कोरोना के 1,79,723 मामले दर्ज किए गए हैं. इसके अलावा ओमीक्रॉन के आज 4,003 केस सामने आए हैं. अब तक इस महामारी को 3,45,00,172 लोगों ने मात दे दी है. हालांकि, इस वायरस ने देश में अब तक कुल 4,83,936 लोगों की जान ले ली है.

इसके अलावा वायरस को हराने के लिए देशभर में कोरोना टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत अब तक कुल वैक्सीन की 1,51,94,05,951 खुराकें दी जा चुकी हैं. अब सरकार ने प्रीकॉशन डोज देना भी शुरू कर दिया है.

बता दें कि उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, मणिपुर और गोवा में चुनावी ड्यूटी पर तैनात कर्मियों को अग्रिम मोर्चे का कर्मी माना गया है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने रविवार को ट्वीट कर बताया कि एहतियाती खुराक के लिए एक करोड़ से अधिक अग्रिम मोर्चा के कर्मियों और वरिष्ठ नागरिकों को एसएमएस भेजकर स्मरण कराया गया है.

स्वास्थ्य मंत्रालय के सूत्रों ने बताया कि एक अनुमान के मुताबिक 1.05 करोड़ स्वास्थ्यकर्मियों, 1.9 करोड़ अग्रिम मोर्चे के कर्मियों और 60 वर्ष से अधिक उम्र के अन्य गंभीर बीमारियों से ग्रस्त 2.75 करोड़ लोगों को कार्यक्रम के अनुसार एहतियाती खुराक दी जाएगी.


यह भी पढ़ें- चुनाव के लिए तैयार UP, पंजाब और मणिपुर में आधी वयस्क आबादी को भी नहीं लगी है वैक्सीन की दोनों डोज़


share & View comments