नई दिल्ली: संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने मंगलवार को सिविल सेवा परीक्षा 2024 के नतीजे घोषित किए, जिसमें उत्तर प्रदेश के प्रयागराज की शक्ति दुबे को अखिल भारतीय परीक्षा का टॉपर घोषित किया गया.
भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस), भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस), भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) और भारतीय राजस्व सेवा (आईआरएस) सहित विभिन्न ग्रुप ए और बी पदों पर नियुक्ति के लिए कुल 1,009 उम्मीदवारों की सिफारिश की गई है.
शक्ति दुबे के अलावा, टॉप 10 में चार महिला एस्पिरेंट्स और हैं — हर्षिता गोयल (रैंक 2), शाह मार्गी चिराग (रैंक 4), कोमल पुनिया (रैंक 6), आयुषी बंसल (रैंक 7).
दुबे ने स्कूल की पढ़ाई और ग्रेजुएशन प्रयागराज से पूरा किया. उन्होंने इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की डिग्री ली और बाद में बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (बीएचयू) से बायोकेमिस्ट्री में पोस्ट-ग्रेजुएशन की. वह 2018 से यूपीएससी की तैयारी कर रही थीं.
मैन्स (लिखित) एग्जाम सितंबर 2024 में आयोजित किया गया था, जिसके बाद पर्सनैलिटी टेस्ट के लिए जनवरी और अप्रैल 2025 के बीच इंटरव्यू हुए.
देश भर में CSE 2024 के लिए लगभग 13.4 लाख एस्पिरेंट्स ने अप्लाई किया था. कुल 14,627 ने प्रिलिम्स एग्जाम पास किया और मैन्स के लिए एलिजिबल हुए.
कुल 2,845 एस्पिरेंट्स मैन्स पास करने के बाद इंटरव्यू तक पहुंचे. यूपीएससी ने जनवरी से अप्रैल के बीच चार महीनों में इंटरव्यू लिए और आईएएस, आईपीएस, आईएफएस और अन्य ग्रुप ए और बी पदों सहित विभिन्न सेवाओं में नियुक्ति के लिए 1,009 एस्पिरेंट्स की सिफारिश की.
अनुशंसित उम्मीदवारों में से 180 आईएएस, 147 आईपीएस और 55 आईएफएस के लिए चुने गए हैं.
यूपीएससी ने 230 उम्मीदवारों की आरक्षित सूची भी घोषित की है. विभिन्न श्रेणियों में बेंचमार्क दिव्यांग व्यक्तियों (पीडब्ल्यूबीडी) के लिए पचास पद आरक्षित हैं.
(इस रिपोर्ट को अंग्रेज़ी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)
यह भी पढ़ें: UPSC पास करने के बावजूद 15 साल का संघर्ष — ब्लाइंड एस्पिरेंट ने कैसे लड़ी सिस्टम के खिलाफ कानूनी लड़ाई