नई दिल्ली: दिल्ली के शिक्षा निदेशालय द्वारा जारी एक सर्कुलर के मुताबिक दिल्ली के स्कूलों में शीतकालीन अवकाश यानि कि विंटर वैकेशन को 15 दिन से घटाकर 6 दिन कर दिया गया है. शीतकालीन अवकाश की शुरुआत एक जनवरी 2024 से होगी.
आदेश से पहले शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिए शीतकालीन अवकाश एक जनवरी से 15 जनवरी तक निर्धारित किया गया था.
परिपत्र के अनुसार चूंकि दिल्ली में वायु प्रदूषण के चलते स्कूलों में 9 नवंबर से 18 नवंबर तक छुट्टियां पहले ही की जा चुकी हैं, इसलिए शीतकालीन अवकाश के दिनों की संख्या को घटाया जा रहा है. यह छुट्टियां शीतकालीन अवकाश के तौर पर इसलिए की गई थीं ताकि बच्चों के स्वास्थ्य पर कोई नकारात्मक प्रभाव न पड़े.
अब शैक्षणिक सत्र 2023-2024 के लिए शीतकालीन अवकाश का बचा हुआ भाग 1 जनवरी से 6 जनवरी 2024 तक निर्धारित किया गया है.
शिक्षा निदेशालय ने कहा, ”दिल्ली के सभी स्कूलों के प्रमुखों को निर्देश दिया जाता है कि वे इस जानकारी को शिक्षण तथा गैर-शिक्षण कर्मचारियों, छात्रों एवं अभिभावकों सहित सभी हितधारकों को प्रदान करें.”
यह भी पढ़ेंः ईडब्ल्यूएस कोटा: स्कूलों में प्रवेश के लिए आय सीमा एक लाख की जगह पांच लाख रुपये सालाना करने का आदेश