scorecardresearch
Sunday, 1 December, 2024
होमएजुकेशनक्लिनिकल ट्रेनिंग पर फोकस के साथ दो भागों में एग्जाम- क्या है प्रस्तावित मेडिकल एग्जिट टेस्ट NEXT

क्लिनिकल ट्रेनिंग पर फोकस के साथ दो भागों में एग्जाम- क्या है प्रस्तावित मेडिकल एग्जिट टेस्ट NEXT

टेस्ट 2024 से आयोजित होने की संभावना है. नेशनल मेडिकल कमीशन ने सरकार से अनुरोध किया है कि पहले NEXT का आयोजन एम्स करे.

Text Size:

नई दिल्ली: मेडिकल एजुकेशन रेग्युलेटर के वरिष्ठ अधिकारियों ने दिप्रिंट को बताया कि नेशनल मेडिकल कमीशन (एनएमसी) अगले दो-तीन हफ्तों के भीतर बहुप्रतीक्षित नेशनल एग्जिट टेस्ट (NEXT) से संबंधित विस्तृत दिशा-निर्देश जारी करने के लिए तैयार है.

अधिकारियों ने कहा कि अंतिम वर्ष की विश्वविद्यालय स्तर की एमबीबीएस परीक्षाओं, राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (एनईईटी) पीजी और विदेशी चिकित्सा स्नातक परीक्षा (एफएमजीई) की जगह लेने वाला यह एग्जाम, 2024 से शुरू होने वाला है. एनएमसी ने सरकार से अनुरोध किया है कि यह परीक्षा एम्स आयोजित करे.

दिसंबर 2022 में जारी मसौदा दिशा-निर्देशों में, NEXT में अधिकांश आइटम “उच्च स्तर की समझ, विश्लेषणात्मक कौशल और क्लिनिकल समस्या-समाधान को टेस्ट करेंगे जो बेहतर क्षमताओं से जुड़े हैं”, ताकि “मेडिकल लर्निंग के उच्च डोमेन का आकलन” सुनिश्चित किया जा सके.

एमबीबीएस के अंतिम वर्ष के सभी छात्र, जो भारत के बाहर एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे हैं और भारत में प्रेक्टिस करने के लिए लाइसेंस प्राप्त करना चाहते हैं, उन्हें NEXT की परीक्षा देनी होगी, जिसे दो भागों में आयोजित किया जाएगा.

पहला भाग (या NEXT 1) विश्वविद्यालय स्तर की अंतिम परीक्षाओं की जगह लेगा.

दिशा-निर्देशों के अनुसार, “स्टेप 1 प्रारूप का उद्देश्य मेडिकल छात्रों द्वारा रट्टा मारने को हतोत्साहित करना है”.

दिशानिर्देशों में कहा गया है, “केस विगनेट्स / क्लिनिकल केस सिनैरियो परीक्षा का जबरदस्त पैटर्न होगा.”

इस चरण को क्लियर करने के बाद मेडिकल काउंसिल में प्रोविजनल रजिस्ट्रेशन हो सकेगा, जो एक साल की अनिवार्य इंटर्नशिप के लिए जरूरी है.

यह परीक्षा एक बहुविकल्पीय पेपर होगा जिसमें मेडिसिन, सर्जरी, प्रसूति और स्त्री रोग, बाल रोग, ईएनटी और नेत्र विज्ञान के प्रश्न होंगे.

दूसरा भाग (या अगला 2) एक व्यावहारिक पेपर होगा जो छात्रों द्वारा अपनी इंटर्नशिप पूरी करने के बाद आयोजित किया जाएगा. यह क्लिनिकल स्किल का आकलन करने पर केंद्रित करेगा. परीक्षण में चिकित्सा और संबद्ध विषयों, सर्जरी और संबद्ध विषयों, प्रसूति और स्त्री रोग, बाल चिकित्सा, otorhinolaryngology (ईएनटी रोगों का अध्ययन), नेत्र विज्ञान, आर्थोपेडिक्स, और शारीरिक चिकित्सा और पुनर्वास सहित विभिन्न क्लिनिकल विषयों को शामिल किया जाएगा.

एनएमसी के अंडरग्रेजुएट (यूजी) बोर्ड से जुड़े एक अधिकारी ने कहा, परीक्षा क्लिनिकल-केस-आधारित होगा – इसमें किसी इंडियन मेडिकल ग्रेजुएट से अपेक्षित व्यावहारिक या क्लिनिकल स्किल्स, क्लिनिकल डिसीज़न-मेकिंग और संचार कौशल का मूल्यांकन करने के उद्देश्य से सिमुलेटेड मामले या रोगी शामिल होंगे.

NEXT टेस्ट भी सभी परीक्षार्थियों की एक मेरिट सूची तैयार करने का आधार होगा, जिसका उपयोग उन्हें मेडिकल कॉलेजों में व्यापक विशेषता वाली पीजी सीटें आवंटित करने में किया जाएगा.

विश्वविद्यालय, हालांकि, छात्रों का viva-voce या क्लिनिकल स्किल्स के लिए अलग से जांचना जारी रखेंगे, जिसे NEXT के लिए प्रारंभिक मूल्यांकन के रूप में देखा जा सकता है. हालांकि, इस परीक्षा के स्कोर को फाइनल नेक्स्ट स्कोर में शामिल किया जाएगा या नहीं, यह तभी स्पष्ट होगा जब एनएमसी द्वारा परीक्षा से संबंधित अंतिम दिशानिर्देश जारी किए जाएंगे.

दिप्रिंट ने इस परीक्षा के पैटर्न पर टिप्पणी के लिए एनएमसी के प्रवक्ता डॉ. योगेंद्र मलिक से फोन पर संपर्क किया, लेकिन उनसे कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली.


यह भी पढ़ेंः रोगियों को मिलेगी क्वालिटी सर्विस, IVF क्लीनिक के लिए जल्द आने वाला है एक्रेडिटेशन नॉर्म


NEXT की योजना क्यों बनाई गई है

एनएमसी के अधिकारियों ने दिप्रिंट को बताया कि परीक्षण का उद्देश्य, जिसका जिक्र एनएमसी अधिनियम, 2019 में किया गया था, पूरे देश में योगात्मक मूल्यांकन में एकरूपता लाना था – यह सुनिश्चित करने के लिए कि एक मेडिकल स्नातक की शिक्षा और प्रशिक्षण के न्यूनतम सामान्य मानकों को बनाए रखा जाए.

डॉ वेदप्रकाश मिश्रा, जो भारतीय चिकित्सा आयोग के तहत यूजी बोर्ड के अध्यक्ष थे, ने कहा कि एमबीबीएस छात्रों की क्षमता का परीक्षण करने के लिए NEXT में बेहतर पैरामीटर हो सकते हैं.

उन्होंने दिप्रिंट को बताया, ‘लेकिन यह एनएमसी परीक्षा से संबंधित विस्तृत दिशा-निर्देश लेकर आने का सही समय है क्योंकि छात्रों को नए प्रारूप के अनुकूल होने और तैयारी करने के लिए समय की आवश्यकता होगी.’

फेडरेशन ऑफ द रेजिडेंट्स डॉक्टर्स एसोसिएशन (FORDA) के अध्यक्ष डॉ. अविरल माथुर ने कहा कि NEXT वर्तमान एमबीबीएस अंतिम वर्ष की परीक्षा की तुलना में ज्यादा चीजों को समाहित करने की क्षमता रखता है, जो मुख्य रूप से पाठ्यक्रम के अंतिम वर्ष में पढ़ाए जाने पर केंद्रित है.

माथुर के अनुसार, वर्तमान मेडिकल एजुकेशन की फील्ड रटकर सीखने की प्रणाली से ग्रस्त है, जो NEXT के आने के बाद बदल सकता है.

उन्होंने कहा, “अंतिम वर्ष के अधिकांश एमबीबीएस छात्रों के लिए, अब ध्यान एनईईटी पीजी को पास करने पर है, जो पूरी तरह से सैद्धांतिक है और इसलिए वे कोचिंग संस्थानों में अधिक समय और प्रयास देते हैं, न कि क्लिनिकल प्रशिक्षण पर, जो एक डॉक्टर के रूप में प्रशिक्षण का मुख्य आधार है.”

उन्होंने दिप्रिंट से कहा, ‘नेक्स्ट की शुरुआत चिकित्सा क्षेत्र के लिए एक अच्छा और स्वागत योग्य कदम हो सकता है, भले ही यह कोचिंग उद्योग को कड़ी टक्कर देगा.’

(संपादनः शिव पाण्डेय)
(इस खबर को अंग्रेज़ी में पढ़ने के यहां क्लिक करें.)


यह भी पढ़ेंः WHO ने कहा- भारतीय और इंडोनेशियाई निर्माताओं की 20 ‘कंटामिनेटेड’ दवाएं जांच के दायरे में


 

share & View comments