scorecardresearch
Friday, 14 June, 2024
होमएजुकेशन'बच्चों की स्वास्थ्य सुरक्षा शीर्ष प्राथमिकता'- UP समेत कई राज्यों ने 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं रद्द की

‘बच्चों की स्वास्थ्य सुरक्षा शीर्ष प्राथमिकता’- UP समेत कई राज्यों ने 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं रद्द की

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था कि छात्रों के हित में यह निर्णय किया गया है और छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों की चिंताओं का अंत किया जाना जरूरी है.

Text Size:

नई दिल्ली: कोविड-19 महामारी के मद्देनजर माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश (यूपी बोर्ड) की 12वीं कक्षा की परीक्षाएं भी बृहस्पतिवार को रद्द कर दी गई. सूचना विभाग के अपर मुख्य सचिव नवनीत सहगल ने बताया कि यूपी बोर्ड की 12वीं की परीक्षा भी रद्द कर दी गई हैं.

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा इस सिलसिले में की गई बैठक में यह फैसला लिया गया. बैठक में प्रदेश के माध्यमिक एवं उच्च शिक्षा मंत्री उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा भी शामिल थे. यूपी बोर्ड की 12वीं की परीक्षा के लिए 26 लाख परीक्षार्थियों ने अपना पंजीकरण कराया था.

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर कहा, ‘कोविड महामारी की वर्तमान परिस्थितियों के दृष्टिगत बच्चों की स्वास्थ्य सुरक्षा हमारी शीर्ष प्राथमिकता है. आदरणीय प्रधानमंत्री जी की प्रेरणा से @UPGovt ने निर्णय लिया है कि वर्तमान शैक्षिक सत्र में माध्यमिक शिक्षा परिषद की 10वीं व 12वीं की बोर्ड परीक्षा का आयोजन नहीं किया जाएगा.’

गौरतलब है कि प्रदेश सरकार ने कोविड-19 महामारी के मद्देनजर पिछले महीने यूपी बोर्ड की दसवीं की परीक्षा भी निरस्त कर दी थी. इसके बाद हाई स्कूल के 30 लाख परीक्षार्थियों को 11वीं कक्षा में प्रोन्नत किया जाएगा.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

इससे पहले बुधवार को गुजरात, मध्य प्रदेश, राजस्थान, गोवा और उत्तराखंड सहित कई राज्यों ने बोर्ड परीक्षा रद्द की थी.

गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने ट्वीट कर कहा, ‘व्यापक विचार-विमर्श के बाद कक्षा 12वीं की परीक्षाएं रद्द करने का निर्णय लिया गया क्योंकि हमारे लिए बच्चों की सुरक्षा एवं स्वास्थ्य सर्वोच्च प्राथमिकता है.’

उन्होंने कहा कि इस फैसले से छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों की चिंता समाप्त हो जाएगी.

एक जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई उच्चस्तरीय बैठक के बाद सीबीएसई की 12वीं की परीक्षाओं को रद्द करने का फैसला लिया गया था. इसके बाद सीआईएससीआई बोर्ड ने भी 12वीं की बोर्ड परीक्षा रद्द कर दी थी.

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था कि छात्रों के हित में यह निर्णय किया गया है और छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों की चिंताओं का अंत किया जाना जरूरी है.


यह भी पढ़ें: CBSE की तर्ज पर CISCE ने भी लिया फैसला, रद्द की 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं


 

share & View comments