scorecardresearch
Saturday, 21 December, 2024
होमएजुकेशनNEET-PG की परीक्षा 4 महीने के लिए टली, Covid से लड़ाई में मेडिकलकर्मियों की कमी की जाएगी पूरी

NEET-PG की परीक्षा 4 महीने के लिए टली, Covid से लड़ाई में मेडिकलकर्मियों की कमी की जाएगी पूरी

पीएमओ की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि मेडिकल कर्मी जो 100 दिन की कोविड ड्यूटी पूरी करेंगे उन्हें आने वाली स्थाई भर्तियों में प्राथमिकता दी जाएगी.

Text Size:

नई दिल्ली : कोविड-19 से लड़ाई में मेडिकलकर्मियों की उपलब्धता बढ़ाने के लिए नीट-पीजी की परीक्षा 4 महीने तक के लिए स्थगित कर दी गई हैं. सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ये अहम फैसले लिया है. यह जानकारी प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से दी गई है.

पीएमओ की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि मेडिकल कर्मी जो 100 दिन की कोविड ड्यूटी पूरी करेंगे उन्हें आने वाली स्थाई भर्तियों में प्राथमिकता दी जाएगी. कोविड प्रबंधन के लिए मेडिकल इन्टर्न्स की ड्यूटीज उनके फैकल्टी की निगरानी में लगाई जाएंगी.

प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी बयान के मुताबिक अंतिम वर्ष के एमबीबीएस छात्रों को टेली कंसल्टेशन और हल्के कोविड मामलों के लिए उनके फैकल्टी की निगरानी में उनसे काम लिया जाएगा. इसके अलावा बीएससी/जीएनएम क्वालीफाइड नर्सों की फुल टाइम कोविड नर्सिंग ड्यूटी के लिए उनके वरिष्ठ डॉक्टरों और नर्सों की निगरानी में काम में लिया जाएगा.

बयान के मुताबिक मेडिकल कर्मी को 100 दिन की कोविड ड्यूटी पूरा करने पर प्रधानमंत्री का प्रतिष्ठित कोविड राष्ट्रीय सेवा सम्मान दिया जाएगा.

share & View comments