नई दिल्ली: शोध और विकास के लिए दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रस्तावित बंदोबस्ती फंड ने विभिन्न सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों (पीएसयू) की दिलचस्पी दिखाई है, जो इस प्रयास के लिए दान करने पर विचार कर रहे हैं. इस बात की जानकारी दिप्रिंट को मिली है.
फंड, जो विश्वविद्यालय की गैर-लाभकारी कंपनी, ‘दिल्ली विश्वविद्यालय फाउंडेशन’ के अंतर्गत आता है, को पहली बार 2019 में प्रस्तावित किया गया था.
अनिल कुमार, विश्वविद्यालय के वाणिज्य विभाग में एक प्रोफेसर और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (दिल्ली विश्वविद्यालय फाउंडेशन) ने दिप्रिंट को बताया, ‘जिन कंपनियों ने रुचि दिखाई है, उनमें राज्य के स्वामित्व वाली जीवन बीमा निगम (एलआईसी) है, जो डीयू को पूरी तरह से सुसज्जित एम्बुलेंस प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है.’
एलआईसी में एक स्वतंत्र निदेशक कुमार ने कहा कि एक अन्य अनाम पीएसयू ने अपने विशेष क्षेत्र में अनुसंधान और विकास को बढ़ावा देने में मदद के लिए विश्वविद्यालय में एक चेयर स्थापित करने की योजना बनाई है. पीएसयू अध्यक्ष की नियुक्ति करेगी.
‘इसके अलावा, एक और सार्वजनिक क्षेत्र का बैंक डीयू को एक बड़ी बंदोबस्ती निधि दान देने के लिए बातचीत कर रहा है. चूंकि हम अभी भी सार्वजनिक उपक्रमों के साथ लिखित समझौतों को अंतिम रूप देने की प्रक्रिया में हैं, इसलिए हम अभी उनके नामों का खुलासा नहीं कर सकते हैं.’
हालांकि, सभी ने इस विचार को नहीं लिया है. जिन प्रोफेसरों से दिप्रिंट ने बात की, उन्होंने इस कदम को ‘निजीकरण के करीब एक कदम’ बताया.
जबकि संकाय सदस्यों ने दावा किया कि इस महीने की शुरुआत में हुई कार्यकारी परिषद की बैठक में कंपनी के गठन पर कभी चर्चा नहीं की गई थी, डीयू के रजिस्ट्रार विकास गुप्ता ने दिप्रिंट को बताया: ‘इस मुद्दे को ईसी बैठक में बताया गया था. परिषद के सदस्यों को विकास के बारे में पता है. ‘
नींव के बारे में
जून 2022 में 2013 के कंपनी अधिनियम के तहत पंजीकृत, ‘दिल्ली विश्वविद्यालय फाउंडेशन’ का उद्देश्य ‘दान, वसीयत, उपहार, धन, सदस्यता, नकद में योगदान और वस्तु के रूप में और उपकरण, भूमि भवन या स्वीकार करने के माध्यम से’ धन जुटाना है. दिल्ली विश्वविद्यालय सहित व्यक्तियों, शुभचिंतकों, पूर्व छात्रों, परोपकारी, संघों से ऐसी कोई अन्य सहायता’, दिप्रिंट द्वारा देखा गया कंपनी का दस्तावेज़ कहता है.
विश्वविद्यालय का उद्देश्य प्रयोगशालाओं और विभाग भवनों के निर्माण और छात्रों को छात्रवृत्ति प्रदान करने के लिए दान किए गए धन का उपयोग करना है. कुमार के अनुसार, सार्वजनिक उपक्रमों के पास सामूहिक रूप से उनकी कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व के लिए 10,000 करोड़ रुपये का आवंटन है, जिसका उपयोग डीयू कर सकता है.
‘दिल्ली विश्वविद्यालय फाउंडेशन’ दस्तावेज़ के अनुसार, कंपनी की कीमत 15,00,000 रुपये है और इसके पास 10 रुपये के 1,50,000 शेयर हैं. विश्वविद्यालय के कुलपति के पास 1,49,000 शेयर हैं जबकि रजिस्ट्रार के पास एक शेयर है. कुमार के मुताबिक वीसी ने ये शेयर डीयू को दे दिए हैं.
विश्वविद्यालय जल्द ही कुलपति की अध्यक्षता में एक बंदोबस्ती कोष बोर्ड का गठन करेगा.
कुमार ने कहा, ‘हमारा काम दिल्ली विश्वविद्यालय के मूल्यों और विरासत को आगे बढ़ाना है और शुभचिंतकों, पूर्व छात्रों और दोस्तों का एक नेटवर्क तैयार करना है ताकि विश्वविद्यालय की भौतिक और शैक्षणिक सुविधाओं के संदर्भ में धन जुटाया जा सके.’
यह भी पढ़ें: अब तक CUET कोचिंग में उछाल नहीं, पर सवाल है कि क्या कई एग्जाम एक साथ होने से लर्निंग पर पड़ेगा असर
निजीकरण की चिंता
फंड को विभिन्न तिमाहियों से विरोध देखा जा रहा है, दोनों शिक्षकों और छात्रों ने दावा किया है कि इससे शिक्षा के सार्वजनिक धन का विनाश हो सकता है और शिक्षा की गुणवत्ता में समग्र गिरावट आ सकती है.
डीयू कार्यकारी परिषद की सदस्य सीमा दास ने दिप्रिंट को बताया, ‘विश्वविद्यालय पहले से ही लगभग 1,000 करोड़ रुपये का भारी-भरकम एचईएफए ऋण मांग रहा है, निजी निवेशकों के विश्वविद्यालय में आने से निश्चित रूप से मदद मिलेगी. वी-सी और रजिस्ट्रार द्वारा कंपनी की शेयरधारिता अकादमिक और कार्यकारी परिषदों को बेमानी बना देती है.’
वह उस 950 करोड़ रुपये के ऋण का जिक्र कर रही थीं, जो डीयू उच्च शिक्षा वित्त पोषण एजेंसी (एचईएफए) से ले रहा है, जो भारत में प्रमुख शैक्षणिक संस्थानों में पूंजीगत संपत्ति बनाने में मदद करने के लिए शिक्षा मंत्रालय और केनरा बैंक के बीच एक संयुक्त उद्यम है.
आम आदमी पार्टी के शिक्षक विंग, एकेडमिक फॉर एक्शन एंड डेवलपमेंट दिल्ली टीचर्स एसोसिएशन (एएडीटीए) के अध्यक्ष और डीयू की कार्यकारी परिषद के पूर्व सदस्य राजेश झा ने कहा कि डीयू द्वारा एक कंपनी का गठन एक ‘खराब मिसाल कायम करता है’.
उन्होंने दिप्रिंट को बताया, ‘सरकार ने दिल्ली विश्वविद्यालय में छात्रों को छात्रवृत्ति अनुदान देने के प्रावधान किए हैं. इस मुद्दे को चुनाव आयोग में चर्चा के लिए नहीं लाया गया था और कंपनी का निर्माण मनमाना लगता है और समिति की शक्ति को कमजोर करता है.’
(इस ख़बर को अंग्रेजी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)
यह भी पढ़ें: ‘अब और उधार नहीं’— अल्पसंख्यकों की स्कॉलरशिप खत्म करने से कैसे ड्रॉपआउट बढ़ने की आशंका गहराई