नई दिल्ली: सीबीएसई 4 मई से 10 जून तक कक्षा 10 और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं आयोजित करेगी. केंद्रीय शिक्षामंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने खुद एक बृहस्पतिवार को एक विडियो के जरिए इसकी जानकारी दी.
उन्होंने परीक्षा की तिथि को घोषणा करते हुए कहा कि बोर्ड की परीक्षा 4 मई से शुरू होगी. भरोसा है कि इसे 10 जून तक पूरा कर सकेंगे.
उम्मीद है कि समय पर कापियों को जाचं लेंगें. रिजल्ट भी 15 जुलाई तक घोषित हो जाना चाहिए. प्रैक्टिल की परीक्षाएं 1 मार्च से शुरू हो जाएंगी.
शिक्षा मंत्री ने छात्रों को शुभकामना दी और उन्हें आत्मबल और बिना तनााव के परीक्षा की तैयारी करने को कहा.
निशंक ने दुनिया के 25-26 देशों में जो सीबीएसई स्कूल चल रहे हैं उनके छात्रों को भी चिंता न करने को कहा. उनकी भी हर समस्या के समाधान करने की कोशिश करने की बात कही.
शिक्षामंत्री निशंक ने बताया हमने बच्चों का साल खराब नहीं होने दिया. छात्रों ने भी पूरी सामर्थ्य से तैयारी की है. अध्यापक-अभिभावक ने पूरा साथ रहा है.
निशंक ने कहा कि हमारे यहां अमेरिका की जनसंख्या से ज्यादा 33 करोड़ छात्र हैं. आप सबने योद्धा बनकर कोरोना का सामना किया है. ऑनलाइन माध्यम पर छात्रों को लाना बड़ी बात है. जिन छात्रों के पास स्मार्टफोन की सुविधा नहीं हैं उन्हेंं स्वयं प्रभा टीवी चैनल के जरिए शिक्षा दी जा रही है.
शिक्षामंत्री ने कहा कि हमे गर्व हैं कि हिंदुस्तान की शैक्षणिक गतिविधि पूरी ताकत के साथ छात्रों के लिए खड़ी रही है. हमने अधिकारियों के साथ लगातार 18-18 घंटे काम किया है.
हमने जेईई-नीट की परीक्षा को सफलतापूर्वक कराया है. हम अब मोबाइल पर बात नहीं, गाना नहीं बल्कि पढ़ाई करते हैं. टेलिविजन मनोरंजन के बजाय हमारी शिक्षा का अब जरिया है. हम जो शिक्षा नीति लेकर आए हैं वह पूरी दुनिया के लिए बड़ा रिफार्म है.
सीबीएसई ने इस महीने के शुरू में घोषणा की थी कि 2021 में बोर्ड परीक्षाएं ऑनलाइन नहीं, लिखित माध्यम में आयोजित की जाएंगी.
कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए देशभर में वर्ष 2020 में स्कूल बंद कर दिए गए थे. कुछ राज्यों में इन्हें 15 अक्टूबर से आंशिक तौर पर खोल दिया गया था.
हालांकि कुछ राज्यों ने संक्रमण के मामलों में वृद्धि के चलते स्कूलों को बंद रखने का फैसला किया है.
हाल ही में निशंक ने ये घोषणा की थी कि 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं फरवरी तक नहीं होंगी.