scorecardresearch
Thursday, 21 November, 2024
होमएजुकेशनचार मई से शुरू होंगी CBSE की 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं, शिक्षा मंत्री ने जारी की डेटशीट

चार मई से शुरू होंगी CBSE की 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं, शिक्षा मंत्री ने जारी की डेटशीट

शिक्षा मंत्री ने बोर्ड परीक्षाओं के लिए छात्रों को शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि कोरोना संकट में भारत के छात्रों ने पूरी दुनिया को दिखाया कि वो हर विषम स्थिति में चुनौती का सामना किया है.

Text Size:

नई दिल्ली: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 10वीं और 12वीं कक्षाओं के लिए बोर्ड परीक्षा के कार्यक्रम की मंगलवार को घोषणा कर दी. परीक्षाएं चार मई से शुरू होगी.

कार्यक्रम के मुताबिक 10वीं कक्षा के लिए परीक्षा सात जून को खत्म हो जाएगी, जबकि 12वीं की परीक्षा का समापन 10 जून को होगा.

आम तौर पर प्रायोगिक परीक्षाएं जनवरी में होती हैं और लिखित परीक्षाएं फरवरी में शुरू होती हैं और यह मार्च में खत्म हो जाती हैं. हालांकि, कोविड-19 महामारी के मद्देनजर इस बार परीक्षा में देरी हुई है.

कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए पिछले साल मार्च से ही देश भर में स्कूल बंद कर दिए गए थे. कुछ राज्यों में 15 अक्टूबर के बाद स्कूलों को आंशिक तौर पर खोला गया.

पिछले साल बोर्ड की परीक्षा मार्च में बीच में ही टाल दी गयी थी. बाद में परीक्षा को रद्द करने का फैसला हुआ और वैकल्पिक मूल्यांकन कार्यक्रम के आधार पर परिणाम की घोषणा की गयी.

शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने 10वीं और 12वीं के छात्रों की बोर्ड परीक्षाओं का एलान किया. उन्होंने उम्मीद जताई कि परीक्षाओं में जो देरी हुई है उसका छात्रों ने अच्छे से इस्तेमाल किया होगा.

निशंक ने कहा कि डेट शीट में कोशिश की गई है कि महत्वपूर्ण विषयों के बीच अंतर दिया जाए जिससे परीक्षा में किसी चीज की दिक्कत न हो.

शिक्षा मंत्री ने बोर्ड परीक्षाओं के लिए छात्रों को शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि कोरोना संकट में भारत के छात्रों ने पूरी दुनिया को दिखाया कि वो हर विषम स्थिति में चुनौती का सामना किया है.

निशंक ने कहा कि हमने कम समय में ऑनलाइन कंटेंट लेकर आए हैं. उन्होंने कहा कि भारत के शिक्षकों ने इस बीच योद्धा की भूमिका निभाई है.

उन्होंने कहा कि अब डरने की जरूरत नहीं है बल्कि चौकस और सुरक्षित रहना होगा.

(भाषा के इनपुट के साथ)


यह भी पढ़ें: दिल्ली के 56.13% लोगों में मिली कोविड-19 के खिलाफ एंटीबॉडी, नए सीरो सर्वे से पता चला


 

share & View comments