scorecardresearch
Wednesday, 16 July, 2025
होमडिफेंस'ऑपरेशन सिंदूर से मेरे पति की मौत का बदला लिया'—पहलगाम हमले में मारे गए व्यापारी की पत्नी ने कहा

‘ऑपरेशन सिंदूर से मेरे पति की मौत का बदला लिया’—पहलगाम हमले में मारे गए व्यापारी की पत्नी ने कहा

शुभम द्विवेदी के पिता ने भी अपनी बहू की तरह ही सेना की प्रतिक्रिया के लिए आभार जताया. उन्होंने कहा, 'मैं सेना को सलाम करता हूं. मैं प्रधानमंत्री का शुक्रिया अदा करता हूं, जिन्होंने देश के लोगों का दर्द समझा.'

Text Size:

नई दिल्ली: पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों में से एक शुभम द्विवेदी के परिवार ने बुधवार तड़के ऑपरेशन सिंदूर- पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में नौ जगहों पर भारत के हमलों के बाद आभार व्यक्त किया.

“मैं अपने पति की मौत का बदला लेने के लिए पीएम मोदी को धन्यवाद देना चाहती हूं,” द्विवेदी की पत्नी ऐशान्या ने दिप्रिंट से कहा. “मेरे पूरे परिवार को उन पर भरोसा था. हमने पाकिस्तान को जिस तरह से जवाब दिया, उससे हमारा भरोसा कायम है. यह मेरे पति के लिए सच्ची श्रद्धांजलि है. मेरे पति आज जहां भी होंगे, उन्हें शांति मिलेगी.”

कानपुर के सीमेंट व्यापारी शुभम द्विवेदी 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटक स्थल पर हुए आतंकवादी हमले में मारे गए 26 लोगों में शामिल थे. उनके पिता संजय द्विवेदी ने सैन्य जवाबी कार्रवाई के लिए अपनी बहू की कृतज्ञता को दोहराया.

संजय द्विवेदी ने कहा, “मैं सेना को सलाम करता हूं. मैं प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त करता हूं, जिन्होंने देश के लोगों का दर्द समझा. जब से हमने यह खबर सुनी है, मेरा पूरा परिवार हल्का महसूस कर रहा है. हमारे दिलों का दर्द ठीक हो गया है.”

उन्होंने कहा, “शुभम की आत्मा को आज सच्ची शांति मिली है. उसका बलिदान व्यर्थ नहीं गया.” 24 अप्रैल को शुभम के अंतिम संस्कार के दिन उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कानपुर में परिवार से मुलाकात के बाद कहा था कि बहन-बेटियों के सिंदूर को नष्ट करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा.

कानपुर में उन्होंने कहा, “आतंकवादियों ने उनके सामने उनकी मां-बहनों का सिंदूर नष्ट कर दिया. अब वे इसका परिणाम देखेंगे.”

पाकिस्तान में आतंकी शिविरों के खिलाफ भारतीय सेना के अभियान को ऑपरेशन सिंदूर नाम दिया गया था. पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में बुधवार तड़के भारतीय सशस्त्र बलों ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) में नौ आतंकी ठिकानों पर मिसाइल हमले किए. हमले के बाद भारतीय सेना ने कहा कि हमला केंद्रित, मापा हुआ और प्रकृति में गैर-बढ़ोतरी वाला था.

“ये कदम पहलगाम में हुए बर्बर आतंकवादी हमले के मद्देनजर उठाए गए हैं जिसमें 25 भारतीय और एक नेपाली नागरिक की हत्या कर दी गई थी. हम इस प्रतिबद्धता पर खरे उतर रहे हैं कि इस हमले के लिए जिम्मेदार लोगों को जवाबदेह ठहराया जाएगा,” बयान में कहा गया.

भारत द्वारा किए गए हवाई हमले पर योगी आदित्यनाथ ने एक्स पर पोस्ट किया, “जय हिंदी, जय हिंद की सेना.”

(इस रिपोर्ट को अंग्रेज़ी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)


यह भी पढ़ें: ऑपरेशन सिंदूर के बाद जम्मू-कश्मीर के पुंछ में पाकिस्तान की गोलाबारी में 10 नागरिक मारे गए


share & View comments