नई दिल्ली: मंगलवार को गश्त पर निकले पाकिस्तानी सैनिकों के एक समूह ने नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास कृष्णा घाटी सेक्टर में घुसपैठ की, जिससे भारतीय सेना द्वारा लगाई गई घुसपैठ रोधी बारूदी सुरंग में विस्फोट हो गया. संघर्ष विराम का उल्लंघन ऐसे समय में हुआ है जब कठुआ के पंजतीर्थी इलाके में आतंकवादियों के एक समूह को पकड़ने के लिए अभियान चल रहा है.
भारतीय सेना ने कहा कि इस घटना के कारण पाकिस्तानी सैनिकों ने बिना उकसावे के गोलीबारी की, जिसका उन्होंने मुंहतोड़ जवाब दिया.
16वीं कोर के प्रवक्ता ने कहा कि मंगलवार को कृष्णा घाटी सेक्टर में एक बारूदी सुरंग विस्फोट हुआ, “एलओसी के पार पाकिस्तानी सेना की घुसपैठ के कारण”, जिसके अधिकार क्षेत्र में यह सेक्टर आता है.
इसके बाद पाकिस्तानी सेना द्वारा बिना उकसावे के गोलीबारी की गई और संघर्ष विराम का उल्लंघन किया गया. अधिकारी ने कहा, “हमारे सैनिकों ने नियंत्रित और संतुलित तरीके से प्रभावी ढंग से जवाब दिया. स्थिति नियंत्रण में है और उस पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है.” प्रवक्ता ने आगे कहा कि भारतीय सेना एलओसी पर शांति बनाए रखने के लिए भारत और पाकिस्तान के सैन्य अभियानों के महानिदेशकों के 2021 के सिद्धांतों को बनाए रखने के महत्व को दोहराती है.
घुसपैठ के बारे में विस्तार से पूछे जाने पर, रक्षा प्रतिष्ठान के सूत्रों ने कहा कि गश्त पर नियमित पाकिस्तानी सैनिकों की आवाजाही को भारतीय सेना ने देखा और कुछ ही मिनटों के भीतर, नियंत्रण रेखा के भारतीय हिस्से में एक माइन विस्फोट हुआ.
एक सूत्र ने बताया, “ये घुसपैठ रोधी माइन हैं जो नियंत्रण रेखा के हमारे हिस्से में बिछाई गई हैं. यह तभी चालू हो सकती हैं जब कोई घुसपैठिया या कोई जानवर इस पर कदम रखे. इस मामले में, हमने पाकिस्तानी सेना के एक नियमित सैनिक की हरकत देखी जिसके बाद माइन फट गई.”
दिप्रिंट ने 28 मार्च को बताया था कि भारतीय सेना ने जम्मू के दक्षिणी क्षेत्र में अंतर्राष्ट्रीय सीमा (आईबी) पर सुरक्षा ढांचे में लगातार खामियों को चिह्नित किया है.
सूत्रों ने बताया कि इस क्षेत्र में उबड़-खाबड़ भूभाग और घनी आबादी है, जिसका फायदा पाकिस्तान द्वारा प्रशिक्षित आतंकवादियों द्वारा उठाया जा रहा है, जो जम्मू क्षेत्र में आतंकवाद को फिर से भड़काने के इरादे से घुसपैठ करते हैं. उन्होंने कहा कि हाल के पैटर्न ने घुसपैठियों द्वारा अक्सर इस्तेमाल किए जाने वाले खतरनाक परिचालन मार्ग को उजागर किया है.
(इस रिपोर्ट को अंग्रेज़ी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)
यह भी पढ़ें: अवैध केंद्र, मोनोपॉली—पंजाब में नशामुक्ति केंद्रों की बढ़ती संख्या ने नई चुनौतियों को जन्म दिया है