scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमडिफेंसभारत ने पाकिस्तान में गिरी मिसाइल पर जताया खेद, कहा-'गलती से दागी गई'

भारत ने पाकिस्तान में गिरी मिसाइल पर जताया खेद, कहा-‘गलती से दागी गई’

मिसाइल के बारे में पाकिस्तान की ओर से जानकारी दी गई थी कि वो ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल से मेल खाती है. भारत में इस मिसाइल का इस्तेमाल कई सालों से हो रहा है और यह अपनी बेहतरीन सटीकता के लिए जानी जाती है.

Text Size:

नई दिल्ली: भारत ने शुक्रवार को स्वीकार किया कि एक मिसाइल गलती से सैन्य अड्डे से दागी गई थी और वो 9 मार्च को पाकिस्तान में जाकर गिरी थी. साथ ही उसने इस मामले को लेकर खेद जताया है.

पाकिस्तानी सेना ने गुरुवार को एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा था कि एक भारतीय प्रक्षेपास्त्र पाकिस्तानी हवाई क्षेत्र में घुस गया था और उनके क्षेत्र में मियां चन्नू नामक स्थान के पास गिरने के बाद आसपास के क्षेत्रों को कुछ नुकसान पहुंचा था.

Indian Defense Ministry statement on Pakistan Missile
भारतीय रक्षा मंत्रालय का बयान

भारतीय रक्षा मंत्रालय ने अपने बयान में कहा कि उसने घटना की कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का आदेश दिया है और कहा कि यह राहत की बात है कि आकस्मिक गोलीबारी की वजह से किसी के जानमाल का नुकसान हुआ.

उसने कहा कि ‘9 मार्च 2022 को, नियमित रखरखाव के दौरान, एक तकनीकी खराबी के कारण मिसाइल का एक्सीडेंट फायरिंग हो गई थी.

रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘भारत सरकार ने गंभीरता से लिया है और हाई लेवल कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का आदेश दिए हैं.’

‘हमें पता चला है कि मिसाइल पाकिस्तान के एक इलाके में गिरी थी. यह घटना बेहद अफसोसनाक है, वहीं राहत की बात यह भी है कि हादसे में किसी की जान नहीं गई है.’

बता दें कि पाकिस्तान की तरफ से की गई प्रेस कॉन्फ्रेंस में दावा किया था कि मिसाइल हरियाणा में सिरसा के पास से आई थी और राजस्थान में महाजन फील्ड फायरिंग रेंज की ओर जा रही थी लेकिन पश्चिम की ओर मुड़कर पाकिस्तान में प्रवेश कर गई.

मिसाइल के बारे में पाकिस्तान की ओर से जानकारी दी गई थी कि वो ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल से मेल खाती है. भारत में इस मिसाइल का इस्तेमाल कई सालों से हो रहा है और यह अपनी बेहतरीन सटीकता के लिए जानी जाती है.

इस मिसाइल की रेंज अब बढ़कर 400 किलोमीटर हो गई है. यह भारतीय सैन्य बेड़े में सबसे लंबी दूरी तक मार करने वाली क्रूज मिसाइल है.


यह भी पढ़ें: क्या वो ब्रह्मोस था? पाकिस्तान के हवाई क्षेत्र के उल्लंघन के दावे की जांच कर रहा है भारत


share & View comments