scorecardresearch
Sunday, 3 November, 2024
होमडिफेंसभारत पूर्वी लद्दाख, सिक्किम तक निगरानी मजबूत करने के लिए नई ड्रोन यूनिट तैनात करने में जुटा

भारत पूर्वी लद्दाख, सिक्किम तक निगरानी मजबूत करने के लिए नई ड्रोन यूनिट तैनात करने में जुटा

रक्षा सूत्रों ने बताया कि पूर्वी लद्दाख सेक्टर और सिक्किम के साथ-साथ आसपास के क्षेत्रों में चीनी सैन्य गतिविधियों पर नजर रखने के लिए उन्नत निगरानी क्षमताओं और लंबे समय तक टिके रहने वाले नए ड्रोन तैनात किए जा रहे हैं.

Text Size:

नई दिल्ली: चीन के साथ चल रहे सैन्य गतिरोध के बीच, भारत मानव रहित हवाई वाहनों की नई ड्रोन इकाइयों की तैनाती के साथ पूर्वी लद्दाख से सिक्किम तक वास्तविक नियंत्रण रेखा पर अपनी निगरानी क्षमताओं को और मजबूत कर रहा है, जो 48 घंटे तक मिशन को अंजाम दे सकते हैं.

रक्षा सूत्रों ने एएनआई को बताया, ‘पूर्वी लद्दाख सेक्टर और सिक्किम के साथ-साथ आसपास के क्षेत्रों में चीनी सैन्य गतिविधियों पर नजर रखने के लिए उन्नत निगरानी क्षमताओं और लंबे समय तक टिके रहने वाले नए ड्रोन तैनात किए जा रहे हैं.’ उन्होंने कहा कि जहां एक स्क्वाड्रन पूर्वी लद्दाख सेक्टर के करीब तैनात है, वहीं दूसरा पूर्व में चिकन नेक सेक्टर के करीब होगा.

उन्होंने कहा कि भारतीय बलों ने इन ड्रोन को उपग्रह संचार लिंक के साथ हासिल किया है और उनके सेंसर उनकी मौजूदा सिस्टम से कहीं अधिक उन्नत हैं.

भारतीय सेना पूर्वी लद्दाख से लेकर अरुणाचल प्रदेश क्षेत्र तक एलएसी के पार चीनी सैन्य गतिविधियों पर कड़ी नजर रख रही है और 2020 में गालवान क्षेत्र से शुरू होने वाले पूर्वी लद्दाख में चीनियों द्वारा एकतरफा आक्रमण के बाद अपनी क्षमताओं को कई गुना बढ़ा लिया है.

सूत्रों ने कहा कि नए ड्रोन मारक क्षमताओं से लैस नहीं हैं, लेकिन उनके पास उन मानकों पर अपग्रेड किए जाने का विकल्प है.

भारत महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट चीता पर भी काम कर रहा है, जिसके तहत सुरक्षा बल इजरायली मूल के हेरोन के अपने मौजूदा बेड़े को बेहतर संचार सुविधाओं और मिसाइलों के साथ अपग्रेड करना चाहते हैं, जो लंबी दूरी से दुश्मन के ठिकानों को निशाना बना सकते हैं.

योजनाओं के अनुसार, इस परियोजना को इजरायल के हथियार निर्माताओं के साथ भारतीय फर्मों के साथ मुख्य भूमिका में पूरा किया जाना था.

IAF उस परियोजना में मुख्य नेतृत्व की भूमिका में है जिसके तहत नौसेना और सेना में इजरायली ड्रोन को भी स्ट्राइक क्षमताओं और बेहतर निगरानी और टोही पॉड्स के साथ अपग्रेड करने की योजना है.

टोही क्षमताओं में अपग्रेड करने के साथ, जमीनी बल भी उन क्षेत्रों में छिपे हुए स्थानों के बारे में सटीक खुफिया जानकारी प्राप्त करने में सक्षम होंगे जहां पुरुषों को संचालन में शामिल होना है.

यह अपग्रेडेशन स्टेशनों को इन विमानों को दूर से संचालित करने और उपग्रह संचार प्रणाली के माध्यम से नियंत्रित करने में भी सक्षम करेगा.


यह भी पढ़ें: मुंबई के सेंट जेवियर्स में टिंडर की डेटिंग क्लास: सहमति, सुरक्षा और रिश्ते को लेकर चर्चा


 

share & View comments