scorecardresearch
मंगलवार, 27 मई, 2025
होमडिफेंससरकार ने 5-जनरेशन के एडवांस मीडियम कॉम्बैट एयरक्राफ्ट प्रोग्राम में निजी कंपनियों को दी मंजूरी

सरकार ने 5-जनरेशन के एडवांस मीडियम कॉम्बैट एयरक्राफ्ट प्रोग्राम में निजी कंपनियों को दी मंजूरी

इस घोषणा के बाद शेयर बाजार में तेज़ प्रतिक्रिया देखने को मिली, जिसमें रक्षा और संबंधित कंपनियों के शेयरों में रिपोर्टिंग के समय तक करीब 6 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई.

Text Size:

नई दिल्ली: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को ‘एडवांस्ड मीडियम कॉम्बैट एयरक्राफ्ट (AMCA)’ प्रोग्राम एग्जीक्यूशन मॉडल को मंजूरी दे दी, जो भारत की स्वदेशी रक्षा क्षमताओं को बढ़ाने और घरेलू एयरोस्पेस उद्योग को मजबूत करने की दिशा में एक अहम कदम है. यह जानकारी रक्षा मंत्रालय (MoD) ने एक आधिकारिक बयान में दी.

बयान के अनुसार, भारत की स्वदेशी रक्षा क्षमताओं को मजबूत करने और मजबूत घरेलू एयरोस्पेस उद्योग विकसित करने की दिशा में रक्षा मंत्री ने AMCA प्रोग्राम एग्जीक्यूशन मॉडल को मंजूरी दी है.

इस कार्यक्रम को एयरोनॉटिकल डेवलपमेंट एजेंसी (एडीए) इंडस्ट्री पार्टनरशिप के जरिए लागू करेगी.

एग्जीक्यूशन मॉडल का उद्देश्य निजी और सार्वजनिक क्षेत्र को बराबरी का मौका देना है. वे स्वतंत्र रूप से, जॉइंट वेंचर के रूप में या कंसोर्टियम बनाकर बोली लगा सकते हैं। बोली लगाने वाली संस्था/कंपनी भारतीय कानूनों और नियमों के अनुसार भारतीय कंपनी होनी चाहिए.

यह कदम स्वदेशी विशेषज्ञता, क्षमता और ताकत का उपयोग कर AMCA प्रोटोटाइप विकसित करने की दिशा में अहम मील का पत्थर होगा, जो एयरोस्पेस सेक्टर में आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ा कदम है.

बयान में कहा गया कि एडीए जल्द ही AMCA डेवलपमेंट फेज के लिए एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट जारी करेगी.

इस घोषणा के बाद शेयर बाजार में तेज़ प्रतिक्रिया देखने को मिली, जिसमें रक्षा और संबंधित कंपनियों के शेयरों में रिपोर्टिंग के समय तक करीब 6 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई.

हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स, कोचीन शिपयार्ड, गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स (GRSE), भारत डायनेमिक्स, BEML, मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स, आइडियाफोर्ज टेक्नोलॉजी, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, अपोलो माइक्रो सिस्टम्स, पारस डिफेंस एंड स्पेस टेक्नोलॉजीज जैसी रक्षा और सहयोगी कंपनियों के शेयरों में 1 से 6 प्रतिशत तक की बढ़त देखी गई.

इस खबर के बाद निफ्टी इंडिया डिफेंस इंडेक्स 8,674.05 पर पहुंच गया, जो 52 हफ्तों का नया उच्च स्तर है.


यह भी पढ़ें: न्यायिक सक्रियता या अतिक्रमण? राष्ट्रपति के सवालों से उठी नई बहस


 

share & View comments