scorecardresearch
बुधवार, 7 मई, 2025
होमडिफेंस'ऑपरेशन सिंदूर के तहत पीओके में 5 आतंकवादी ठिकानों को नष्ट किया': भारतीय सशस्त्र बल

‘ऑपरेशन सिंदूर के तहत पीओके में 5 आतंकवादी ठिकानों को नष्ट किया’: भारतीय सशस्त्र बल

बुधवार को सुबह 1:05 बजे से 1:30 बजे के बीच किए गए हमलों में भारतीय सेना, नौसेना और वायु सेना द्वारा समन्वित प्रयास शामिल थे, जिसमें पाकिस्तान के साथ-साथ पीओके में जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर के ठिकानों जैसी प्रमुख सुविधाओं को निशाना बनाया गया.

Text Size:

नई दिल्ली: भारतीय सशस्त्र बलों ने बुधवार को ऑपरेशन सिंदूर के बारे में विस्तृत जानकारी दी. यह 22 अप्रैल, 2025 को पहलगाम आतंकवादी हमले के प्रतिशोध में पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में आतंकवादी बुनियादी ढांचे को नष्ट करने के लिए शुरू किया गया एक सटीक हमला अभियान है.

भारत द्वारा लक्षित हमलों के कुछ घंटों बाद राष्ट्रीय राजधानी में एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए विदेश सचिव विक्रम मिस्री, कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने ऑपरेशन के उद्देश्यों को रेखांकित किया. नागरिक हताहतों से बचने के लिए सावधानीपूर्वक योजना के साथ लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) और जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) से जुड़े पीओके में पांच सहित पाकिस्तान में कुल नौ आतंकी स्थलों को निशाना बनाया गया.

कर्नल सोफिया कुरैशी ने ब्रीफिंग को संबोधित करते हुए पीओके में लक्षित विशिष्ट आतंकी शिविरों के बारे में विस्तार से बताया. उन्होंने कहा, “मुजफ्फराबाद में शवाई नाला कैंप लश्कर-ए-तैयबा का कैंप है. 20 अक्टूबर, 2024 को सोनमर्ग, 24 अक्टूबर, 2024 को गुलमर्ग और 22 अप्रैल, 2025 को पहलगाम में हुए हमलों के लिए जिम्मेदार आतंकवादियों को यहीं प्रशिक्षित किया गया था.”

उन्होंने मुजफ्फराबाद में सैयदना बिलाल कैंप पर भी प्रकाश डाला, जो जैश-ए-मोहम्मद का एक मंच है, जो “हथियार, विस्फोटक और जंगल प्रशिक्षण केंद्र” के रूप में काम करता है. कुरैशी ने यह भी कहा कि खुफिया जानकारी ने नियंत्रण रेखा (एलओसी) से 30 किलोमीटर दूर कोटली में गुलपुर कैंप की पहचान 20 अप्रैल, 2023 को पुंछ हमले और 9 जून, 2024 को तीर्थयात्रा बस हमले से जुड़े लश्कर के ठिकाने के रूप में की है.

इसके अलावा, भिंबर में बरनाला कैंप को हथियारों, आईईडी और जंगल में बचने की ट्रेनिंग के केंद्र के रूप में जाना जाता है, जबकि एलओसी से 13 किमी दूर एक अन्य कोटली कैंप में 15 आतंकवादियों की क्षमता वाले लश्कर के फिदायीन को प्रशिक्षित किया जाता था.

उन्होंने कहा, “कोटली का गुलपुर कैंप एलओसी से 30 किमी दूर है और यह लश्कर का कैंप था… 20 अप्रैल, 2023 और 9 जून, 2024 को तीर्थयात्रा बस हमलों के लिए आतंकवादियों को यहीं से प्रशिक्षित किया गया था. भिंबर का बरनाला कैंप भी हथियारों, आईईडी और जंगल में बचने की ट्रेनिंग का केंद्र था. कोटली एलओसी से 13 किमी दूर है. यहां लश्कर के फिदायीन को प्रशिक्षित किया जाता था, जिसकी क्षमता 15 आतंकवादियों की थी.”

इस बीच, विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने ऑपरेशन के रणनीतिक इरादे के बारे में विस्तार से बताया, “ऑपरेशन सिंदूर 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए भयावह आतंकी हमले का बदला था, ताकि निर्दोष पीड़ितों और उनके परिवारों को न्याय मिल सके. नौ आतंकी शिविरों को निशाना बनाया गया और उन्हें नष्ट कर दिया गया.”

उन्होंने खुलासा किया कि पाकिस्तान ने तीन दशकों से एक जटिल आतंकी ढांचा बनाए रखा है, जिसमें पाकिस्तान और पीओके में 21 भर्ती, प्रशिक्षण और लॉन्च पैड केंद्र शामिल हैं. सिंह ने ऑपरेशन की सटीकता को रेखांकित करते हुए कहा, “ऑपरेशन सिंदूर के लक्ष्य विश्वसनीय खुफिया सूचनाओं और स्थानों पर आधारित थे, जिन्हें नागरिक बुनियादी ढांचे को नुकसान पहुंचाने और नागरिक जीवन के नुकसान से बचने के लिए चुना गया था.”

बुधवार को सुबह 1:05 बजे से 1:30 बजे के बीच किए गए हमलों में भारतीय सेना, नौसेना और वायु सेना द्वारा समन्वित प्रयास शामिल थे, जिसमें पाकिस्तान के साथ-साथ पीओके में जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर के ठिकानों जैसी प्रमुख सुविधाओं को निशाना बनाया गया.


यह भी पढ़ें: बुज़ुर्गों के लिए मेडिकल भारत में एक अहम मुद्दा है. दो दशकों से यंगिस्तान ने उन्हें नजरअंदाज किया है


 

share & View comments