scorecardresearch
Thursday, 31 October, 2024
होमसमाज-संस्कृतिजल, जमीन, जंगल का संघर्ष ‘स्प्रिंग थंडर’ में

जल, जमीन, जंगल का संघर्ष ‘स्प्रिंग थंडर’ में

यह फिल्म अपने संघर्ष के लिए देखे जाने लायक है. संघर्ष जो सामने पर्दे पर दिखता है और संघर्ष जो इसे बनाने के लिए इसकी टीम ने किया.

Text Size:

1976 का वक्त, आपातकाल के समय जंगल की जमीन पर खनन की अनुमति दे दी गई है लेकिन लोगों के पुनर्वास के बारे में नहीं सोचा गया. अब आया 1986. लगभग वही समय जब प्रधानमंत्री ने कहा था कि रुपए में से 15 पैसे ही आम आदमी तक पहुंचते हैं. यह फिल्म बाकी के 85 पैसे पर कब्जा करने की ठेकेदारों, नेताओं और अफसरों की जोड़तोड़ को दिखाती है.

तब के बिहार में डालटनगंज (आज के झारखंड का मैदिनी नगर) एक ऐसी जगह, जिसकी जमीन में खनिजों की भरमार है. जमींदारी से ठेकेदारी में उतरे लोगों ने बाहुबल से इस काम पर कब्जा जमाया. इस काम में उन्हें भ्रष्ट नेताओं और अफसरों का साथ मिला तो बेरोजगार युवाओं को इन्होंने अपना हथियार बनाया.

इनके खिलाफ जो सिर उठे उन्हें कुचल डाला गया. वक्त के साथ-साथ मुठ्ठी बंधे हाथों ने हथियार थाम लिए. फिल्म दिखाती है कि इस सब में आम आदमी को कुछ नहीं मिला. कल तक वह अपने खेत पर मजदूरी कर रहा था, आज दूसरे की खान में पत्थर तोड़ रहा है. उधर नई पीढ़ी भटक कर अपराध की राह पर चल पड़ी है.

फिल्म की शुरूआत डॉक्यूमैंट्री स्टाइल में होती है. पुराने फुटेज असर जगाते हैं. बहुत जल्द यह 1986 और उसके भी दस साल बाद के वक्त को दिखाने लगती है जब एक तरफ चुन्नू पांडेय जैसे बाहुबली राज कर रहे हैं तो दूसरी तरफ सुरेश लकड़े जैसे लोग अपने जल, जंगल, जमीन को बचाए रखने के लिए आवाज उठा रहे हैं.

इस फिल्म को लिखने-बनाने वाले श्रीराम डालटन चूंकि इसी इलाके के हैं, तो उन्होंने समस्या को न सिर्फ जड़ से पकड़ा है बल्कि उसे विश्वसनीय ढंग से कैमरे में समेटा भी है. कई जगह पर उन्होंने आम लोगों की भीड़ को फिल्म का इस तरह से हिस्सा बनाया है कि यह फिल्म नहीं बल्कि एक दस्तावेज-सी लगने लगती है. बेहद सीमित संसाधनों में वास्तविक लोकेशनों पर इस तरह से किसी फिल्म को बना पाना दुस्साहस है और श्रीराम ने पूरी कामयाबी के साथ इस दुस्साहस को अंजाम दिया है.

एक तरफ अपने फ्लेवर में यह फिल्म जल, जंगल और जमीन की बात करती है तो वहीं अपने कलेवर में बहुतेरी जगह यह अनुराग कश्यप की ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ हो जाती है. वहां कोयले को कब्जाने की लड़ाई के साथ-साथ दोस्ती और रिश्ते भी थे तो यहां बात सिर्फ यूरेनियम तक ही सीमित रही है. फिल्म में रिश्तों के उतार-चढ़ाव का अभाव खटकता है तो वहीं कहानी कहने की श्रीराम की शैली भी कहीं-कहीं इसके सहज प्रवाह में बाधा डालती है. कुछ और पुख्ता किरदार गढ़ने व कुछ और नाटकीय घटनाओं के समावेश से फिल्म और पैनी हो सकती थी.

कहीं-कहीं इसमें तार्किक भूल भी हुई हैं और कुछ जगह सीन-सीक्वेंस भी लंबे खींचे गए हैं. एक बड़ी कमी फिल्म के साथ यह भी रही कि यह समस्या को तो दिखाती है लेकिन उसके हल पर कोई बात नहीं करती. युवाओं का अपराध या नक्सल की राह पकड़ना देखने में भले रुचे लेकिन एक स्वस्थ समाज का निर्माण तो इससे नहीं ही होता. विकास की दौड़ में आम लोगों पर अत्याचार यदि गलत है तो विकास का अंधविरोध भी भला कहां सही है. मुमकिन है सीक्वेल की संभावना के साथ खत्म हुई इस फिल्म के अगले भाग में श्रीराम इस पर ध्यान दे पाएं.

दो-एक को छोड़ फिल्म के तमाम कलाकार अनजाने-से हैं. चुन्नू भैया के किरदार में आकाश खुराना अपने अभिनय सफर के चरम पर दिखते हैं. रवि साह, अरशद खान, रोहित पांडेय, परीक्षित तामुली, अमांडा ब्लूम, उपेंद्र मिश्रा, अश्विनी पंकज, सुधीर संकल्प, मिलिंद उके जैसे कलाकारों के अलावा बाकी के लोग भी प्रभावी काम करते दिखे हैं. गीतों के बोल असरदार हैं और फिल्म के मिजाज को पकड़ते हैं. बैकग्राउंड म्यूजिक बहुत-सी जगहों पर मिसफिट रहा है. फिल्म का नाम (स्प्रिंग थंडर) इसकी राह मुश्किल बनाता है जो इसके मिजाज का अनुमान दे पाने में नाकाम रहा है.

यह फिल्म अपने संघर्ष के लिए देखे जाने लायक है. संघर्ष जो सामने पर्दे पर दिखता है और संघर्ष जो इसे बनाने के लिए इसकी टीम ने किया. निर्देशक को यदि और संसाधन मिले होते तो यह फिल्म अपने वक्त की मास्टरपीस हो सकती थी. फिर भी इसे देखा जाना चाहिए. अच्छा और सार्थक सिनेमा संसाधनों का मोहताज नहीं होता. यह फिल्म किसी थिएटर या ओ.टी.टी. की बजाय यू-ट्यूब पर मुफ्त में देखी जा सकती है.

(दीपक दुआ 1993 से फिल्म समीक्षक व पत्रकार हैं. विभिन्न समाचार पत्रों, पत्रिकाओं, न्यूज पोर्टल आदि के लिए सिनेमा व पर्यटन पर नियमित लिखने वाले दीपक ‘फिल्म क्रिटिक्स गिल्ड’ के सदस्य हैं और रेडियो व टी.वी. से भी जुड़े हुए हैं.)


यह भी पढ़ें : सुभाष घई की ऊंची दुकान का फीका पकवान है ‘36 फार्म हाउस’


share & View comments