scorecardresearch
Monday, 22 September, 2025
होमसमाज-संस्कृतितुतला भवानी का होगा कायाकल्प : 12 करोड़ से बदलेगी तस्वीर

तुतला भवानी का होगा कायाकल्प : 12 करोड़ से बदलेगी तस्वीर

तुतला भवानी मंदिर न केवल धार्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है, बल्कि अपने प्राकृतिक सौंदर्य से भी लोगों को आकर्षित करता है.

Text Size:

पटना: रोहतास जिले के प्रसिद्ध धार्मिक और प्राकृतिक स्थल तुतला भवानी अब नए रूप और आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित होने जा रहा है. पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग की ओर से लगभग 12 करोड़ रुपये की लागत से इस स्थल का कायाकल्प किया जाएगा. इसका शिलान्यास रविवार को वन मंत्री डॉ. सुनील कुमार ने किया.

तुतला भवानी मंदिर न केवल धार्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है, बल्कि अपने प्राकृतिक सौंदर्य से भी लोगों को आकर्षित करता है. यहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु और पर्यटक आते हैं. हालांकि, खराब रास्तों और बुनियादी सुविधाओं की कमी आगंतुकों के लिए परेशानी का कारण थी. इस परियोजना के पूरा होने से मंदिर की पूरी तस्वीर बदल जाएगी.

बिहार सरकार की इस योजना के तहत मंदिर तक पहुंचने वाले रास्तों को सुचारू और सुरक्षित बनाया जाएगा. सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे. इसके अलावा चेंजिंग रूम और शौचालय जैसी मूलभूत सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाएंगी.

आगंतुकों की सुविधा और आकर्षण बढ़ाने के लिए 100 मीटर लंबा वॉकवे ब्रिज बनाया जाएगा, जिससे श्रद्धालु और पर्यटक आसानी से मंदिर तक पहुंच सकेंगे. साथ ही भव्य मुख्य द्वार और आधुनिक एंट्रेंस गेटवे का निर्माण भी किया जाएगा.

पर्यावरण संरक्षण और ऊर्जा बचत को ध्यान में रखते हुए सोलर सिस्टम की भी व्यवस्था की जाएगी. रोजगार बढ़ाने के लिए आसपास दुकानों का निर्माण होगा, जहां आगंतुकों को आवश्यक वस्तुएं उपलब्ध होंगी. इससे स्थानीय लोगों को आय का साधन मिलेगा और क्षेत्रीय अर्थव्यवस्था मजबूत होगी.

इस कायाकल्प योजना का मुख्य उद्देश्य तुतला भवानी को धार्मिक और प्राकृतिक पर्यटन स्थल के रूप में नई पहचान दिलाना है. विभाग का मानना है कि परियोजना पूर्ण होने के बाद यहां आगंतुकों की संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि होगी.

share & View comments