scorecardresearch
Thursday, 25 April, 2024
होमसमाज-संस्कृतितमिल राजनेता चाहते हैं 'द फैमिली मैन 2' पर प्रतिबंध, दावा- यह तमिलों, लिट्टे के विरुद्ध

तमिल राजनेता चाहते हैं ‘द फैमिली मैन 2’ पर प्रतिबंध, दावा- यह तमिलों, लिट्टे के विरुद्ध

19 मई को शो का ट्रेलर रि लीज होने के बाद ट्विटर पर #FamilyMan2AgainstTamils ट्रेंड करने लगा। अब, राज्यसभा सांसद और एमडीएमके के नेता वाइको ने सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को पत्र लिखकर नए सीज़न पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है.

Text Size:

नई दिल्ली : अमेज़ॅन प्राइम की बहुप्रशंसित श्रृंखला ‘द फैमिली मैन’ का सीज़न दो अभी रिलीज़ होना बाकी है, लेकिन श्रीलंका में ईलम तमिल समुदाय और लिट्टे संगठन को कथित रूप से गलत तरीके से प्रस्तुत करने के लिए यह शो पहले से ही मुश्किल में है.

19 मई को शो का ट्रेलर रिलीज होने के बाद ट्विटर पर #FamilyMan2AgainstTamils ट्रेंड करने लगा. अब, राज्यसभा सांसद और एमडीएमके के नेता वाइको ने सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को पत्र लिखकर नए सीज़न पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है.

राज और डीके की जोड़ी द्वारा निर्देशित इस शो में मनोज बाजपेयी हैं, जो एक खुफिया एजेंट की भूमिका निभा रहे हैं. इस सीज़न में कलाकारों में शामिल होने वाली सामंथा अक्किनेनी हैं, जो ट्रेलर में पाकिस्तान और अन्य आतंकवादी संगठनों के लिंक के साथ एक लिट्टे सदस्य की भूमिका निभाती दिखाई देती हैं.

रविवार को अपने पत्र में, वाइको ने श्रृंखला को ‘आपत्तिजनक शो’ कहा, जिसमें तमिलों को आतंकवादी और आईएसआई एजेंट के रूप में दिखाया गया है जिनके पाकिस्तान के साथ संबंध थे. उन्होंने कहा कि ‘तमिल भाषी सामंथा’ को ‘आतंकवादी’ के रूप में चित्रित किया जा रहा था और दृश्यों ने तमिल लोगों और तमिल संस्कृति की ‘भावनाओं को आहत’ किया था, और कुल मिलाकर, समुदाय के खिलाफ आक्रामक था.

उन्होंने यह भी कहा कि ‘तमिल ईलम योद्धाओं द्वारा किए गए बलिदानों को गलत तरीके से एक आतंकवादी कृत्य के रूप में दिखाया गया है.’ नाम तमिलर काची (एनटीके) के संस्थापक सीमन ने शुक्रवार को शो के प्रसारित होने पर “गंभीर परिणाम” की चेतावनी दी थी.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

उन्होंने कहा, ‘अगर शो पर प्रतिबंध नहीं लगाया जाता है (और) इसे देश भर में प्रसारित किया गया और तमिल लोगों के बारे में गलत धारणा बनाने की कोशिश की गयी, तो मैं चेतावनी देता हूं कि इसके गंभीर परिणाम भुगतने होंगे.’

सीमन ने कहा कि शो में गलत तरीके से श्रीलंकाई तमिलों को ‘अत्यधिक हिंसक झुंड’ के रूप में चित्रित किया गया है.

उन्होंने कहा, ‘शो में श्रीलंकाई तमिलों के साथ हुए गंभीर अन्याय और उनके अंतहीन दर्द को चित्रित नहीं किया गया है.’

इसके जवाब में फैमिली मैन के निर्माताओं का कहना है कि ट्रेलर में दिखाए जा रहे कुछ शॉट्स के आधार पर आपत्ति जताई जा रही है. धारणा बनाने के बजाय, सभी को रिलीज होने के बाद पूरी सीरीज देखनी चाहिए.

उन्होंने एक साक्षात्कार में कहा, हमारे कई प्रमुख कलाकार और रचनात्मक और लेखन टीम के प्रमुख सदस्य तमिल हैं. हम तमिलनाडु के लोगों की भावनाओं से वाकिफ हैं और हमारे पास अपने तमिल लोगों के प्रति अत्यधिक प्यार और सम्मान के अलावा कुछ भी नहीं है.

इससे पहले, एनटीके ने शूजीत सरकार की फिल्म मद्रास कैफे पर इस आधार पर प्रतिबंध लगाने की मांग की थी कि उसने लिट्टे और उसके नेता वी. प्रभाकरन को खराब तरीके से दिखाया था. यह फिल्म प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या पर आधारित थी. विरोध के बाद, निर्माताओं ने फिल्म को तमिलनाडु में रिलीज नहीं करने का फैसला किया.

(इस खबर को अंग्रेजी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें )

share & View comments