नई दिल्ली: इस बार ऑस्कर 2023 के लिए गुजराती फिल्म छेल्लो शो को चुना गया है. यह एक बच्चे की कहानी है. इस बार अंदाजा लगाया जा रहा था कि द कश्मीर फाइल्स या आरआरआर में से कोई फिल्म ऑस्कर 2023 के लिए भेजी जाएगी. इस फिल्म का निर्देश पान नलिन ने किया है.
Gujarati film "Chhello Show" is India's official entry for Oscars 2023: Gujarat Govt pic.twitter.com/RoJrMivRub
— ANI (@ANI) September 20, 2022
इसमें लीड रोल निभाने वालों में भाविन, रबारी, भावेश श्रीमाली, ऋचा मीणा, दीपेन रावल और परेश मेहता हैं. इसका प्रीमियर 2021 में ट्रिबेका फिल्म फेस्टिवल में हुआ था. अक्टूबर 2021 में छेल्लो शो ने 66 वैलाडोलिड अंतर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल में गोल्डन स्पाइक जीता. फिल्म को भारत के लिए बेस्ट इंटरनेशनल फीचर कैटेगरी के लिए चुना गया है.
छेल्लो शो एक बच्चे की कहानी है, जो अपने सिनेमा प्रेम के लिए कुछ भी कर सकता है. छेल्लो शो का अर्थ होता है आखिरी फिल्म शो.
गौरतलब है कि अब तक भारत से जितनी भी फिल्में ऑस्कर के लिए भेजी गई हैं कोई में यह पुरस्कार नहीं जीत पाई हैं. आमिर खान की लगान बेस्ट इंटरनेशनल फिल्म की कैटेगर के लिए नॉमिनेट हो पाई थी. इसके अलावा सलाम बाम्बे और मदर इंडिया भी. पिछले साल इंडिया की तरफ से डॉक्युमेंट्री ‘राइटिंग विद फायर’ भी बेस्ट डॉक्युमेंट्री की कटेगरी में नॉमिनेट हुई थी.
यह भी पढ़ें: खिड़की के उस तरफ का सच दिखाती ‘मट्टो की साइकिल’