नई दिल्ली: गुरुवार को पुलवामा में सीआरपीएफ जवानों पर आत्मघाती हमला हुआ. अबतक मिली जानकारी के अनुसार हमारे 49 जवान मारे गए. पूरे देश के लोगों में गुस्सा है. लोग अपने गुस्से का इजहार भी कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर भी तरह तरह की प्रतिक्रिया आ रही हैं. उधर हमारे देश के नेता भी एक सुर में पुलवामा हमले का कड़ा विरोध कर रहे हैं. ऐसे में कांग्रेसी नेता और अपने बयानों से चर्चा में रहने वाले नवजोत सिंह सिद्धू ने भी हमले को लेकर प्रतिक्रिया दी जिसके बाद वह सोशल मीडिया पर ट्रोल हो गए. उन्हें उसके बाद उन्हें कपिल शर्मा शो से भी हटा दिया गया. शनिवार को सिद्धू ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि इस मसले का समाधान बातचीत ही है और मैं यह बार-बार कहूंगा. सिद्धू ने कहा,’ मैंने कब यह कहा कि दोषियों को सजा मत दो. लेकिन अगर कोई मेरे बयान को तोड़-मरोड़ कर चलाना चाहता हो तो वह आज भी चला सकता है, मुझे इससे आपत्ति नहीं है.’
‘उसूलों पे जहां आच जाए, टकराना जरूरी है जो जिंदा हो तो जिंदा नज़र आना जरूरी है’
— Navjot Singh Sidhu (@sherryontopp) February 16, 2019
बता दें कि सिद्धू का बयान उन पर भारी पड़ता दिखाई दे रहा था. इंडियन एक्सप्रेस के हवाले से खबर है कि कपिल शर्मा के शो ‘कॉमेडी नाइट विद कपिल’ से नवजोत सिंह सिद्धू को बाहर कर दिया गया है. और उन्हें इस शो में अर्चना पूरन सिंह द्वारा रिपलेस किया जाएगा. हालांकि, अर्चना पूरन सिंह ने एनआई को दिए अपने बयान में कहा है कि उन्होंने 9 व 13 फरवरी वाले दो शो की शूटिंग कर ली है लेकिन सिद्धू की जगह लेने के लिए चैनल की तरफ से अभी तक कोई आधिकारिक प्रस्ताव नहीं आया है.
#Correction: Archana Puran Singh has confirmed to ANI that she shot 2 episodes for Kapil Sharma's show on 9 & 13 Feb but she was told that those episodes were shot for temporary replacement of Navjot Singh Sidhu as he was busy somewhere else. The episodes are yet to be telecast https://t.co/eIPVG1F52o
— ANI (@ANI) February 16, 2019
सिद्धू ने क्या बयान दिया था
पुलवामा हमले की नवजोत सिंह सिद्धू ने निंदा करते हुए सवाल उठाया था, ‘क्या चंद लोगों की वजह से पूरे मुल्क को जिम्मेदार ठहराया जा सकता है. कब तक हमारे जवान शहीद होते रहेंगे. कब तक यह खून खराबा चलता रहेगा. इंटरनेशनल कम्यूनिटी को साथ लेकर इसका हल ढ़ूंढना होगा. डायलॉग के जरिए इसके समाधान निकालना होगा.’
लोगों को पसंद नहीं आया
एक जमाने में अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी, असरदार कॉमेंट्री और कपिल शर्मा के शो में हाजिरजवाबी से लोकप्रिय रहे सिद्धू का यह बयान लोगों को पसंद नहीं आया. सोशल मीडिया पर लोगों ने सिद्धू की जमकर आलोचना की और #boycottkapilsharmashow और #boycottsonytv ट्रेंड करा दिया.
hello @SonyTV , if you ever tried to show this person #NavjotSidhu , we will totally boycott sony TV. #boycottkapilsharmashow #boycottsidhu
— Jaspreet Singh Mann (@jasmann87) February 15, 2019
#boycottkapilsharmashow @BJP4India
All Indian should stop watching Kapil Sharma shows because of Gaddar Sardar… ???— sahdev (@kashyapsabbu) February 15, 2019
#Traitor Pak, #terror sympathizers shd be flushed out of #India
#BoycottKapilSharmaShow #boycottsidhu #BoycottSiddhu #BoycottSonyTV #boycottkapilsharmashow #BoycottTOI #Pulwama #CRPF pic.twitter.com/VpGeBxduzr— Sameer Panda (@sameerp19) February 16, 2019
लोगों ने अपने ट्वीट में नवजोत सिंह सिद्धू को कपिल शर्मा के शो से हटाने की मांग के साथ ही सोनी टीवी को भी बॉयकाट करने की भी बात की.
पहले भी रहे हैं विवादों में
पंजाब सरकार में मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू के साथ यह पहला वाक्या नहीं है. सिद्धू उस समय भी लोगों के निशाने पर आ गए थे जब वे पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेने पहुंच गए थे. जबकि विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने शपथ ग्रहण में जाने से इन्कार कर दिया था.
शपथ ग्रहण समारोह में सिद्धू और पाकिस्तान के सेना प्रमुख का एक दूसरे को गले लगाने वाली तस्वीर भी विवादों में आ गई थी. सिद्धू को इस शपथ ग्रहण समारोह के कारण भी काफी आलोचनाए झेलनी पड़ी थी.