scorecardresearch
Monday, 20 January, 2025
होमसमाज-संस्कृति'पठान' के बाद 'जवान' की है बारी, वैष्णो देवी मंदिर में आशीर्वाद लेने के बाद तिरुपति पहुंचे शाहरुख खान

‘पठान’ के बाद ‘जवान’ की है बारी, वैष्णो देवी मंदिर में आशीर्वाद लेने के बाद तिरुपति पहुंचे शाहरुख खान

शाहरुख खान ने अपनी बेटी सुहाना खान और अभिनेत्री नयनतारा के साथ तिरुपति में श्री वेंकटेश्वर स्वामी के दर्शन किए.

Text Size:

नई दिल्ली: अपनी आने वाली फिल्म ‘जवान’ की सक्सेस के लिए बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान लगातार मंदिर जा रहे है. वैष्णो देवी मंदिर में आशीर्वाद लेने के बाद, एसआरके मंगलवार तड़के अपनी ‘जवान’ की रिलीज से पहले आंध्र प्रदेश के तिरुपति पहुंचे.

शाहरुख खान ने अपनी बेटी सुहाना खान और अभिनेत्री नयनतारा के साथ तिरुपति में श्री वेंकटेश्वर स्वामी के दर्शन किए.

अभिनेता के तिरुपति पहुंचने के तुरंत बाद सोशल मीडिया पर उनकी कई तस्वीरें और वीडियो सामने आए.

 

तिरुपति पहुंचे खान को कड़ी सुरक्षा के बीच चलते हुए देखा जा सकता है, जहां कई बार हाथ हिलाकर वह अपने फैंस का अभिवादन भी करते हुए देखे जा सकते है. उन्होंने भूरे कार्गो पैंट के साथ नीली जैकेट पहनी थी.

बता दें कि हाल ही में खान की फिल्म ‘जवान’ का ट्रेलर रिलीज़ किया गया, जिसे देखने के बाद फैंस में फिल्म के सस्पेंस और SRK के लुक को लेकर काफी ज्यादा क्रेज और चर्चा बढ़ गई हैं.

फिल्म के ट्रेलर में शाहरुख को एक ट्रेन को हाइजैक करते हुए और छह महिलाओं की एक टीम का संचालन करते हुए दिखाया गया है, जो देश भर में हो रही विभिन्न डकैतियों को अंजाम दे रही हैं. फिल्म के ट्रेलर को देखने के बाद ये अंदाज़ा लगाया जा रहा कि शायद इसमें खान का डबल रॉल है. लेकिन इसके साथ ही ये सस्पेंस फिल्म देखने के बाद ही खुलेगा की आखिर SRK इसमें विलन है या हीरो.

अभिनेत्री नयनतारा ने फिल्म में एक पुलिसकर्मी की भूमिका निभाई है. ट्रेलर में हम उन्हें शाहरुख खान के साथ रोमांस करते हुए भी देख सकते हैं. स्पष्ट रूप से, निर्माताओं ने ट्रेलर से फिल्म का सस्पेंस और थ्रिलर थोड़ा और बड़ा दिया है.

ट्रेलर में विजय सेतुपति की झलक ने निश्चित रूप से दर्शकों की उत्सुकता बढ़ा दी है. ट्रेलर में दीपिका पादुकोण, सान्या मल्होत्रा, सुनील ग्रोवर और रिद्धि डोगरा भी शामिल हैं, जो कुछ जबरदस्त एक्शन दृश्यों से भरपूर है.

“बेटे को हाथ लगाने से पहले बाप से बात कर”, ट्रेलर में के डायलॉग ने भी उनके फैंस को बहुत खुश और उत्साहित कर दिया.

यह फिल्म 7 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है, जिसके लिए खान लगातार दुआएं मांग रहे है और प्रार्थना करने मंदिर जा रहे हैं.

बता दें की पठान के रीलीज़ होने के बाद इस साल शाहरुख की ये दूसरी फिल्म हैं.

यह नौ महीने में दूसरी बार है जब शाहरुख ने वैष्णो देवी के दर्शन किए हैं. उन्होंने अपनी ब्लॉकबास्टर फिल्म ‘पठान’ की रिलीज से पहले दिसंबर 2022 में भी मंदिर के दर्शन किए थे.

एक्शन-थ्रिलर फिल्म ‘‘जवान’’ का निर्देशन तमिल फिल्म निर्माता एटली ने किया है. यह सात सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.


यह भी पढ़ें: पागल, मासूम प्रेमी गन्ज़ एंड गुलाब में खूब बटोरेंगे तालियां… गैंगस्टर बने सतीश कौशिक का है इसमें आखिरी सलाम


 

share & View comments