scorecardresearch
Sunday, 1 December, 2024
होमसमाज-संस्कृतिशाहरुख खान ने जापान में ‘जवान’ देखने वाले फैन्स का आभार जताया

शाहरुख खान ने जापान में ‘जवान’ देखने वाले फैन्स का आभार जताया

शाहरुख ने पोस्ट में लिखा, ‘हमने भारत से इसे दुनिया के लिए बनाया है...और हमें खुशी है कि इसका आनंद हर जगह लिया जा रहा है. जापान में इसे देखने वाले सभी लोगों को मेरा प्यार और धन्यवाद.’

Text Size:

नई दिल्ली: अभिनेता शाहरुख खान ने जापान में अपने फैन्स का ‘जवान’ फिल्म देखने के लिए रविवार को आभार जताया. यह फिल्म द्वीप देश में 29 नवंबर को रिलीज़ हुई थी.

एटली द्वारा निर्देशित यह थ्रिलर फिल्म सितंबर 2023 में रिलीज़ हुई थी और इसने दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर 1,100 करोड़ रुपये (सकल) से अधिक की कमाई की.

सोशल मीडिया मंच एक्स पर शाहरुख के फैन्स के एक पेज पर जापान के एक सिनेमा हॉल में प्रदर्शित इस फिल्म के पोस्टर का वीडियो साझा किया गया जिसके जवाब में अभिनेता ने कहा, ‘‘जापान में ‘जवान’ को मिल रहे प्यार के बारे में पढ़ रहा हूं…आप सभी का धन्यवाद और उम्मीद करता हूं कि आप अपने अद्भुत देश में इस फिल्म का आनंद लेंगे.’’

शाहरुख ने पोस्ट में लिखा, ‘‘हमने भारत से इसे दुनिया के लिए बनाया है…और हमें खुशी है कि इसका आनंद हर जगह लिया जा रहा है. जापान में इसे देखने वाले सभी लोगों को मेरा प्यार और धन्यवाद.’’

share & View comments