scorecardresearch
Saturday, 21 December, 2024
होमसमाज-संस्कृतितस्वीरों में देखें प्रयागराज कुंभ का नजारा, 1.5 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु पहुंचे

तस्वीरों में देखें प्रयागराज कुंभ का नजारा, 1.5 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु पहुंचे

संगम के तट पर अर्द्धकुंभ की शुरुआत हो गई है. कुंभ के प्रथम शाही स्नान पर पहले दिन करीब 1.5 करोड़ लोगों ने स्नान किया.

Text Size:

प्रयागराजः संगम के तट पर अर्द्धकुंभ की शुरुआत हो गई है. पहले दिन करीब 1.5 करोड़ लोगों ने स्नान किया.

news on kumbh
नागा साधुओं का हुजूम स्नान के लिए जाता हुआ | सुमित कुमार

मेले में घाटों पर काफी भीड़ रही, शाही स्नान के दौरान घाट पर स्नान के बाद लोगों को प्रसाद बांटते एक संत

News on kumbh
स्नान के दौरान घाट पर लोगों को प्रसाद बांटते एक संत | सुमित कुमार

कुंभ के प्रथम शाही स्नान पर श्रद्धालुओं की पुण्य की डुबकी लगाने का क्रम शाम तक जारी रहा.

news on kumbh
शाम तक चला स्नान, घाट पर जमे लोग | सुमित कुमार

कुंभ मेलाधिकारी विजय किरन आनंद ने बताया मकर संक्रांति स्नान रात लगभग ढाई बजे शुभ मुहूर्त से शुरू हुई थी.

news on kumbh
साध्वी के साथ एक विदेशी महिला श्रद्धालु स्नान करते हुए | सुमित कुमार

अभी पांच स्नान पर्व बाकि हैं. अगला स्नान पर्व 21 जनवरी को होगा. काफी भीड़ होने की है संभावना.

news on kumbh
एक साधु त्रिशूल और डमरू बजाते हुए गंगा में डुबकी लगाता हुआ | सुमित कुमार

पहली बार किन्नर अखाड़ा शामिल

किन्नर अखाड़ा के आचार्य महामंडलेश्वर लक्ष्मीनारायन त्रिपाठी की अगुवाई में किन्नर संन्यासी भी स्नान में शामिल हुए.

news on kumbh
किन्नर अखाड़ा स्नान के लिए जाता हुआ | सुमित कुमार

मेले में शाही स्नान के दौरान अपनी जटा को मालाओं और फूलों से सजाया हुआ एक नागा साधु

news on kumbh
एक साधु अपनी जटा को फूल और मालाओं से सजाए हुए | सुमित कुमार

मेला प्रशासन ने दावा किया है कि पहले दिन मेले में बिछड़े तकरीबन 1700 लोगों को उनके परिवार से मिलाया.

news on kumbh
मेले में काफी संख्या में महिला श्रद्धालु पहुंचीं | सुमित कुमार

15 जनवरी मकर संक्रांति के दिन शुरू हुआ ये कुंभ 4 मार्च महाशिवरात्रि तक चलेगा. श्रद्धालुओं का आना जारी.

news on kumbh
एक महिला साध्वी मेले में स्नान के लिए जाती हुईं| सुमित कुमार

पहले शाही स्नान के दौरान एक नागा साधु पीने के लिए बीड़ी जलाता हुआ. शरीर पर राख का लेप लगाए हुए.

news on kumbh
मेले में स्नान के लिए पहुंचे एक नागा साधु बीड़ी जलाते हुए | सुमित कुमार

घाट पर स्नान करते नागा और अन्य साधु, किसी भी अप्रिय स्थिति के लिए घाट पर सुरक्षा की ही खास व्यवस्था.

news on kumbh
घाट पर स्नान करते नागा साधु | सुमित कुमार

जूना के साथ किन्नर अखाड़ा के आ जाने से भव्य आकर्षण रहा. उनके दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की काफी भीड़ रही.

news on kumbh
गंगा में डुबकी लगाते साधु | सुमित कुमार

2019 कुंंभ मेले की शाही स्नान की तारीख

15 जनवरी 2019: मकर संक्रांति (पहला शाही स्नान)
21 जनवरी 2019: पौष पूर्णिमा
31 जनवरी 2019: पौष एकादशी स्नान
04 फरवरी 2019: मौनी अमावस्या (मुख्य शाही स्नान, दूसरा शाही स्नान)
10 फरवरी 2019: बसंत पंचमी (तीसरा शाही स्नान)
16 फरवरी 2019: माघी एकादशी
1 9 फरवरी 2019: माघी पूर्णिमा
04 मार्च 2019: महा शिवरात्रि

share & View comments