प्रयागराजः संगम के तट पर अर्द्धकुंभ की शुरुआत हो गई है. पहले दिन करीब 1.5 करोड़ लोगों ने स्नान किया.
मेले में घाटों पर काफी भीड़ रही, शाही स्नान के दौरान घाट पर स्नान के बाद लोगों को प्रसाद बांटते एक संत
कुंभ के प्रथम शाही स्नान पर श्रद्धालुओं की पुण्य की डुबकी लगाने का क्रम शाम तक जारी रहा.
कुंभ मेलाधिकारी विजय किरन आनंद ने बताया मकर संक्रांति स्नान रात लगभग ढाई बजे शुभ मुहूर्त से शुरू हुई थी.
अभी पांच स्नान पर्व बाकि हैं. अगला स्नान पर्व 21 जनवरी को होगा. काफी भीड़ होने की है संभावना.
पहली बार किन्नर अखाड़ा शामिल
किन्नर अखाड़ा के आचार्य महामंडलेश्वर लक्ष्मीनारायन त्रिपाठी की अगुवाई में किन्नर संन्यासी भी स्नान में शामिल हुए.
मेले में शाही स्नान के दौरान अपनी जटा को मालाओं और फूलों से सजाया हुआ एक नागा साधु
मेला प्रशासन ने दावा किया है कि पहले दिन मेले में बिछड़े तकरीबन 1700 लोगों को उनके परिवार से मिलाया.
15 जनवरी मकर संक्रांति के दिन शुरू हुआ ये कुंभ 4 मार्च महाशिवरात्रि तक चलेगा. श्रद्धालुओं का आना जारी.
पहले शाही स्नान के दौरान एक नागा साधु पीने के लिए बीड़ी जलाता हुआ. शरीर पर राख का लेप लगाए हुए.
घाट पर स्नान करते नागा और अन्य साधु, किसी भी अप्रिय स्थिति के लिए घाट पर सुरक्षा की ही खास व्यवस्था.
जूना के साथ किन्नर अखाड़ा के आ जाने से भव्य आकर्षण रहा. उनके दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की काफी भीड़ रही.
2019 कुंंभ मेले की शाही स्नान की तारीख
15 जनवरी 2019: मकर संक्रांति (पहला शाही स्नान)
21 जनवरी 2019: पौष पूर्णिमा
31 जनवरी 2019: पौष एकादशी स्नान
04 फरवरी 2019: मौनी अमावस्या (मुख्य शाही स्नान, दूसरा शाही स्नान)
10 फरवरी 2019: बसंत पंचमी (तीसरा शाही स्नान)
16 फरवरी 2019: माघी एकादशी
1 9 फरवरी 2019: माघी पूर्णिमा
04 मार्च 2019: महा शिवरात्रि