नई दिल्ली: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महात्मा गांधी के 154वीं जयंती के अवसर पर उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए सोमवार सुबह नई दिल्ली के राजघाट पहुंचे. स्मारक पर एक अंतरधार्मिक प्रार्थना सेवा भी आयोजित की गई जहां एक काले संगमरमर का मंच उस स्थान को चिह्नित करता है जहां 31 जनवरी, 1948 को गांधी का अंतिम संस्कार किया गया था.
पीएम मोदी सुबह लगभग 8 बजे राजघाट पहुंचे, जहां उन्होंने पुष्पांजलि अर्पित की और स्मारक के सामने झुककर श्रद्धांजलि दी. बाद में एक्स पर एक पोस्ट कर उन्होंने कहा, गांधी की शिक्षाएं “हमारे पथ को रोशन करती रहेंगी” और “मानव जाति को एकता और करुणा की भावना को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित करती हैं”.
पीएम मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री की 119वीं जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय राजधानी में विजय घाट स्मारक पर लाल बहादुर शास्त्री को भी श्रद्धांजलि अर्पित की. उन्होंने एक्स पोस्ट पर लिखा, ”भारत की प्रगति के प्रति उनकी (शास्त्री की) अटूट प्रतिबद्धता और चुनौतीपूर्ण समय में उनका नेतृत्व अनुकरणीय है.”
यह भी पढ़ें: ‘लोगों को मुख्यधारा से जोड़ेंगे’- बिहार सरकार ने जाति जनगणना को ऐतिहासिक बताया, BJP बोली कुछ नया नहीं