scorecardresearch
Saturday, 16 November, 2024
होमसमाज-संस्कृतिकवि डॉ. कुंवर बेचैन का कोविड-19 संक्रमण से निधन, कुमार विश्वास बोले- कोरोना ने मन का एक कोना मार दिया

कवि डॉ. कुंवर बेचैन का कोविड-19 संक्रमण से निधन, कुमार विश्वास बोले- कोरोना ने मन का एक कोना मार दिया

देश दुनिया में उत्तर प्रदेश को पहचान दिलाने वाले लेखक व कवि डॉ कुंवर बेचैन की कोविड-19 के संक्रमण की वजह से मृत्यु हुई. उनके निधन से साहित्य जगत में शोक की लहर दौड़ गई है.

Text Size:

नोएडा: मशहूर कवि कुंवर बेचैन सिंह का गुरुवार को नोएडा के कैलाश अस्पताल में निधन हो गया है. वह कोरोना संक्रमित थे. साहित्य जगत के सशक्त हस्ताक्षर एवं देश दुनिया में उत्तर प्रदेश को पहचान दिलाने वाले लेखक व कवि डॉ कुंवर बेचैन की कोविड-19 के संक्रमण की वजह से उपचार के दौरान मृत्यु हुई. उनके निधन से साहित्य जगत में शोक की लहर दौड़ गई है.

करीब 2 सप्ताह पहले कोरोना संक्रमित होने के बाद डॉ कुंवर बेचैन को नोएडा के कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उनकी हालत धीरे-धीरे सुधर रही थी, लेकिन बुधवार रात को उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई, तथा उन्हें वेंटिलेटर पर शिफ्ट किया गया. बृहस्पतिवार दोपहर को उनका निधन हो गया.

युवा कवि डॉक्टर कुमार विश्वास ने डॉ. बेचैन के निधन की जानकारी ट्वीट करके दी. उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘ मेरे कक्षागुरु, मेरे शोधआचार्य, मेरे चाचा जी, हिंदी गीत के राजकुमार और अनगिनत शिष्यों के जीवन में प्रकाश भरने वाले डॉ कुंवर बेचैन ने ईश्वर के सुरलोक की ओर प्रस्थान किया. कोरोना ने मेरे मन का एक कोना मार दिया.’

डॉ बेचैन कोविड-19 से संक्रमित हो गए थे. उन्हें नोएडा व गाजियाबाद में कहीं पर अस्पताल में बेड नहीं मिल रहा था. तब प्रखर कवि कुमार विश्वास ने ट्वीट करके लोगों से मदद मांगी थी. गौतम बुद्ध नगर के सांसद डॉ महेश शर्मा ने उनके ट्वीट का संज्ञान लिया, उन्हें सेक्टर 27 स्थित अपने अस्पताल में भर्ती करवाया.

कुंवर बेचैन का जन्म मुरादाबाद जिले के उमरी गांव में 1 जुलाई 1942 को हुआ था. वह गाजियाबाद के एमएमएच कॉलेज गाजियाबाद में हिंदी विभाग के प्रमुख थे.

कुंवर बेचैन के कोरोना संक्रमित होने पर कुमार विश्वास ने बेड की अपील करते हुए ट्वीट किया था. उन्होंने लिखा था, ‘रात 12 बजे तक प्रयास करता रहा, सुबह से प्रत्येक परिचित डॉक्टर को कॉल कर चुका हूं. हिंदी के वरिष्ठ गीतकार गुरुप्रवर डॉ कुंवर बेचैन का कॉसमस अस्पताल में आनंद विहार दिल्ली में कोविड उपचार चल रहा है. ऑक्सीजन लेवल सत्तर पहुंच गया है. तुरंत वेंटि‍लेटर की आवश्यकता है. कहीं कोई बेड ही नहीं मिल रहा.’

डॉ कुंवर बेचैन गाजियाबाद के नेहरू नगर में रहते थे. उनकी पत्नी भी कोविड-19 से संक्रमित हैं, उनका उपचार सूर्या अस्पताल में चल रहा है.


यह भी पढ़ें: बनारस घराने के राजन-साजन की जोड़ी टूटी, शास्त्रीय गायक पंडित राजन मिश्र का कोरोना से निधन


 

share & View comments