scorecardresearch
Friday, 3 May, 2024
होमसमाज-संस्कृति'मिथक और सच', जैन धर्म के दर्शन को उजागर करती है देवदत्त पट्टनायक की नई किताब 'तीर्थंकर'

‘मिथक और सच’, जैन धर्म के दर्शन को उजागर करती है देवदत्त पट्टनायक की नई किताब ‘तीर्थंकर’

हार्पर कॉलिन्स इंडिया द्वारा प्रकाशित, देवदत्त पट्टनायक की 'तीर्थंकर: जैन धर्म पर 63 विचार' 29 जनवरी को दिप्रिंट पर ऑनलाइन लॉन्च की जाएगी.

Text Size:

प्रसिद्ध लेखक देवदत्त पट्टनायक द्वारा लिखी गई किताब ‘तीर्थंकर: जैन धर्म के 63 विचार’ जैन धर्म के बारे में गहराई से छानबीन करती है और उसके मिथकों, कहानियों व दर्शन के बारे में एक अंतर्दृष्टि प्रदान करती है. इस किताब में जैन धर्म के एक-एक विचार पर बहुत ही गहराई से प्रकाश डाला गया है.

भारतीय पौराणिक कथाओं और संस्कृति की गहन खोज के लिए जाने जाने वाले पट्टनायक ने इस किताब के माध्यम से जैन धर्म के बारे में गहरी पड़ताल की है. जैन धर्म की शुरुआत से लेकर उसके अहिंसा, अपरिग्रह और त्याग के विचार के बारे में इस किताब में विस्तृत चर्चा की गई है.

अधिकतर इतिहासकार मानते हैं कि जैन धर्म सहित अन्य संन्यासी (श्रमण) संप्रदाय वैदिक कर्मकांड की प्रतिक्रिया के रूप में उभरे. कई जैन धर्मावलंबी मानते हैं कि उनके धर्म का कोई स्रोत नहीं है, वह सनातन है, यानि हमेशा से है.

इस किताब में, देवदत्त पट्टनायक भारत के सबसे प्राचीन लेकिन कम प्रसिद्ध धर्मों में से एक से जुड़ी कहानियां, प्रतीक, अनुष्ठान और विचारों की खोज से समझाते हैं कैसे जैन धर्म के सिद्धांत हम सबके लिए आज भी बहुत प्रासंगिक हैं. आकर्षक चित्रण के साथ उनकी अनूठी लेखन शैली, पुस्तक को पढ़ने देखने में काफी आकर्षक बनाती है.

हार्पर कॉलिन्स इंडिया द्वारा प्रकाशित, तीर्थंकर: जैन धर्म पर 63 विचार 29 जनवरी को दिप्रिंट पर ऑनलाइन लॉन्च होने के लिए तैयार है.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

यह पुस्तक भारतीय और पश्चिमी दोनों मिथकों पर पट्टनायक के 25 वर्षों के अध्ययन का नतीजा है, जो कि पाठकों को आसानी से सुलभ भाषा में जैन मान्यताओं की व्यापक समझ विकसित करने में मदद करती है. भारत के प्राचीन धर्मों में से एक, जैन धर्म की गहराई से खोज की गई है, जो आज की दुनिया में भी इसकी प्रासंगिकता पर जोर देती है.

हार्पर कॉलिन्स इंडिया के कार्यकारी प्रकाशक उदयन मित्रा ने पटनायक की नवीनतम पुस्तक के बारे में अपना उत्साह व्यक्त करते हुए कहा, “जैन धर्म के बारे में उत्सुक और जैन कहानियों और मिथकों के खजाने में रुचि रखने वाले किसी भी व्यक्ति के लिए, देवदत्त पट्टनायक की यह नई किताब काफी शानदार है. हम हार्पर कॉलिन्स के जरिए इस अद्भुत पुस्तक को पाठकों तक पहुंचा पाने में सक्षम होने के लिए काफी रोमांचित महसूस करते हैं.


यह भी पढ़ेंः ‘महिलानॉमिक्सः उम्मीद, उन्नति और शाह रुख खान’: भारतीय महिलाओं के आर्थिक पिछड़ेपन की वजह बताती है किताब


 

share & View comments