scorecardresearch
Wednesday, 19 March, 2025
होमसमाज-संस्कृतिएशियन फिल्म अवॉर्ड्स में भारतीय फिल्मों का जलवा, ‘ऑल वी इमेजिन एज़ लाइट’ को मिला बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड

एशियन फिल्म अवॉर्ड्स में भारतीय फिल्मों का जलवा, ‘ऑल वी इमेजिन एज़ लाइट’ को मिला बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड

हांगकांग में रविवार को एशियन फिल्म अवॉर्ड्स का 18वां एडिशन आयोजित किया गया. ‘संतोष’ के लिए शहाना गोस्वामी ने ‘बेस्ट एक्ट्रेस’ का खिताब अपने नाम किया. ‘ऑल वी इमेजिन एज़ लाइट’ को 6 कैटेगरी में नॉमिनेट किया गया था.

Text Size:

कोवलून, हांगकांग: हांगकांग में 18वें एशियन फिल्म अवॉर्ड्स में जापानी, ताइवानी, चीनी और कोरियाई सिनेमा के दिग्गज रेड कार्पेट पर चले, लेकिन इन दो भारतीय फिल्मों ने अपनी चमक बिखेरी.

रविवार की रात को पायल कपाड़िया की ऑल वी इमेजिन एज़ लाइट ने ब्लैक डॉग (चीन), एक्सहुमा (दक्षिण कोरिया), टेकी कॉमेथ (जापान) और ट्वीलाइट ऑफ द वॉरियर्स: वॉल्ड इन (हांगकांग) को कड़ी टक्कर देते हुए ‘बेस्ट फिल्म’ का अवॉर्ड जीता.

अवॉर्ड सेरेमनी हांगकांग के वेस्ट कोवलून कल्चरल डिस्ट्रिक्ट के ज़िकू सेंटर में हुई.

इस बीच, संध्या सूरी की फिल्म संतोष ने भी दमदार परफॉर्म किया. शाहना गोस्वामी ने ‘बेस्ट एक्ट्रेस’ का अवॉर्ड जीता, जबकि डॉयरेक्टर सूरी ने ‘बेस्ट न्यू डायरेक्टर’ कैटेगरी में बड़ी जीत हासिल की. ​​एशियन फिल्म अवॉर्ड्स में 25 देशों और क्षेत्रों की 30 बेहतरीन फिल्में दिखाई गईं, जो 16 कैटेगरी में मुकाबला कर रही थीं. 11 नॉमिनेशन के साथ दक्षिण कोरियाई हॉरर एक्सहुमा इस साल की सबसे ज़्यादा नॉमिनेटेड फिल्म बन गई. जंग जे-ह्यून द्वारा निर्देशित इस फिल्म में फेंग शुई और ट्रेडिशनल शमानिस्म (स्पिरिचुअल प्रैक्टिस) का मिश्रण किया गया है, ताकि एक अशुभ कब्र का रहस्य उजागर किया जा सके. इस फिल्म ने दिग्गज अभिनेता चोई मिन-सिक की बड़े पर्दे पर वापसी को भी चिह्नित किया.

एक्सहुमा को कई कैटेगरी में नॉमिनेट किया गया था, जिसमें बेस्ट फिल्म, बेस्ट डायरेक्टर, बेस्ट एक्टर, बेस्ट एक्ट्रेस, बेस्ट न्यूकमर, बेस्ट स्क्रीनप्ले, बेस्ट ओरिजिनल म्यूजिक, बेस्ट कॉस्टयूम, बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइन, बेस्ट विजुअल इफेक्ट्स और बेस्ट साउंड शामिल हैं.

‘ऑल वी इमेजिन इज़ लाइट’, एक फ्रांसीसी-भारतीय-डच-लक्ज़मबर्गिश कॉ-प्रोडक्शन को छह कैटेगरी के लिए नॉमिनेट किया गया था. भारतीय फिल्ममेक कपाड़िया, जिन्होंने कान ग्रैंड प्रिक्स जीतने वाली पहलीं भारतीय महिला निर्देशक के रूप में इतिहास रचा, उन्होंने इस फिल्म का डायरेक्शन किया था, जिसमें चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों के बीच मुंबई में तीन महिलाओं के संघर्ष और उम्मीदों को दर्शाया गया. फिल्म ने बेस्ट फिल्म, बेस्ट एक्ट्रेस, बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस और बेस्ट एडिटिंग के लिए नॉमिनेशन हासिल किए, जबकि कपाड़िया को खुद बेस्ट डायरेक्ट और बेस्ट स्क्रीनप्ले के लिए नॉमिनेशन मिला था.

अवॉर्ड जीतने के बाद, कपाड़िया अपनी टीम के साथ ज़िकू सेंटर में विजेता हॉल में गईं, जहां उन्होंने बताया कि उन्हें कितनी “खुशी” और “सम्मान” महसूस हो रहा है.

उन्होंने कहा, “एशियन सिनेमा बहुत बड़ा है…एशिया से बहुत बढ़िया काम निकल रहा है और हम उस समुदाय का हिस्सा बनकर बहुत सम्मानित महसूस कर रहे हैं, खासकर यहां क्योंकि समुदाय को सेलिब्रेट किया जा रहा है.”

यह पूछे जाने पर कि क्या फिल्म की शूटिंग के दौरान उन्हें किसी चुनौती का सामना करना पड़ा, उन्होंने कहा कि फिल्में बनाना हमेशा चुनौतीपूर्ण होता है. उन्होंने कहा, “हर फिल्म, बस यह कि वह बन जाती है, एक सरप्राइज़ है क्योंकि फिल्में बनाना बहुत मुश्किल है…हर बार, फाइनेंसिंग हासिल करना, सही कोलैबोरेटर्स ढूंढना, विज़न को बरकरार रखना और फिल्म बनाने और फिर उसे डिस्ट्रीब्यूट करना एक चुनौती है.”

‘संतोष’ की कहानी एक नवविवाहित गृहिणी (गोस्वामी) के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसे अपने दिवंगत पति की पुलिस कांस्टेबल की नौकरी विरासत में मिलती है और वह खुद एक छोटी लड़की की हत्या की जांच में उलझी हुई है. यह फिल्म भारतीय, यूके, फ्रेंच और जर्मन फिल्ममेकर्स ने मिलकर बनाई है.

बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड जीतने के बाद, गोस्वामी ने शेयर किया कि वे किरदार को निभाने से पहले काफी घबराई हुई थीं और उन्हें यकीन नहीं था कि वे ‘संतोष’ के कैरेक्टर के साथ न्याय कर पाएंगी या नहीं.

18वें एशियन फिल्म अवॉर्ड्स में शाहना गोस्वामी ने ‘संतोष’ के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड जीता | फोटो: हिना फ़ातिमा/दिप्रिंट
18वें एशियन फिल्म अवॉर्ड्स में शाहना गोस्वामी ने ‘संतोष’ के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड जीता | फोटो: हिना फ़ातिमा/दिप्रिंट

बेस्ट एक्ट्रेस कैटेगरी में बाकी नॉमिनीज़ में कनी कुसरुति (ऑल वी इमेजिन एज़ लाइट), सिल्विया चांग (डॉटर्स डॉटर), युमी कवाई (डेजर्ट ऑफ नामीबिया) और किम गो-यून (एक्सहुमा) शामिल हैं.

गोस्वामी ने आभार जताते हुए कहा, “मैं खुद को भी थैंक्स कहना चाहूंगी. मुझे लगता है कि मैं हमेशा से ही कम आत्मविश्वासी रही हूं और मैंने कभी खुद को क्रेडिट नहीं दिया. इसलिए, मैं एशियन फिल्म अवॉर्ड्स एकेडमी को मुझ पर विश्वास करने के लिए धन्यवाद देना चाहती हूं.”

जापानी फिल्म निर्माता दाइहाची योशिदा ने कपाड़िया को हराकर ‘टेकी कोमेथ के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड जीता, जो यासुताका त्सुत्सु के नॉवेल पर आधारित है.

यह फिल्म गिसुके नामक एक रिटायर्ड प्रोफेसर पर बनी है, जो अपनी पत्नी के निधन के बाद अकेले रह रहे हैं और कैसे वे अपनी बचत के पैसे खत्म होने के करीब पहुंचने पर आत्महत्या करने के बारे में सोचते हैं.

‘परफेक्ट डेज़’ के लिए कान्स में बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड जीतने वाले दूसरे जापानी अभिनेता कोजी याकुशो को लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया गया.

(इस रिपोर्ट को अंग्रेज़ी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)


यह भी पढ़ें:


 

share & View comments