scorecardresearch
मंगलवार, 29 अप्रैल, 2025
होमसमाज-संस्कृतिफिल्म निर्माता शेखर कपूर FTII सोसाइटी के अध्यक्ष और गवर्निंग काउंसिल के चेयरमैन बने

फिल्म निर्माता शेखर कपूर FTII सोसाइटी के अध्यक्ष और गवर्निंग काउंसिल के चेयरमैन बने

पाकिस्तान के लाहौर में 6 दिसंबर 1945 को जन्म लेने वाले कपूर को 'एलिजाबेथ' (1998), 'बैंडिट क्वीन' (1994) और 'द फोर फीदर्स' (2002) के बेहतरीन निर्देशन के लिए जाना जाता है.

Text Size:

नई दिल्ली: फिल्म निर्माता शेखर कपूर को भारतीय फिल्म और टेलिविज़न संस्थान (एफटीआईआई) की शासकीय परिषद के अध्यक्ष पद के लिए नामित किया गया है. मंगलवार को सूचना एवं प्रसारण मंत्रालाय अधिकारी की ओर जारी आदेश में इसकी जानकारी दी गई है.

कपूर को संस्थान की शासकीय परिषद (गवर्निंग काउंसिल) का चेयरमैन भी बनाया गया है. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.

संस्थान के निदेशक भूपेंद्र कैंथौला ने कहा कि सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने कपूर को इन पदों पर नियुक्त किए जाने की घोषणा की है.

अधिकारी ने कहा कि उनका कार्यकाल तीन मार्च,2023 तक का होगा.

पाकिस्तान के लाहौर में 6 दिसंबर 1945 को जन्म लेने वाले कपूर को उनकी फिल्म ‘एलिजाबेथ’ (1998), ‘बैंडिट क्वीन’ (1994) और ‘द फोर फीदर्स’ (2002) के बेहतरीन निर्देशन के लिए खासतौर पर पहचाना जाता है.

(भाषा के इनपुट्स के साथ)

share & View comments