scorecardresearch
Saturday, 21 December, 2024
होमसमाज-संस्कृतिपागल, मासूम प्रेमी गन्ज़ एंड गुलाब में खूब बटोरेंगे तालियां... गैंगस्टर बने सतीश कौशिक का है इसमें आखिरी सलाम

पागल, मासूम प्रेमी गन्ज़ एंड गुलाब में खूब बटोरेंगे तालियां… गैंगस्टर बने सतीश कौशिक का है इसमें आखिरी सलाम

गन्ज़ एंड गुलाब एक गैंगस्टर कॉमेडी है, जो 1970 के दशक के रोमांटिक पागल प्रेमियों और सनकी गैंगस्टर के इर्द-गिर्द घूमती है. नेटफ्लिक्स पर 9 एपीसोड में 18 अगस्त को शुरू हो रही है.

Text Size:

वो एक प्रेमी है जो कुछ दिनों से इसलिए परेशान है क्योंकि उसने जो प्रेम पत्र इंग्लिश में लिखवाकर अपनी प्रेमिका को दिया उससे वो नाराज हो गई है और उसे काफी भला बुरा कह गई है. प्रेमी बना मैकेनिक प्रेमिका की नाराजगी से परेशान है और निराश घर की ओर जा रहा है..लेकिन दो गैंगस्टर ग्रुप के लोग बाइक ठीक कराने आते हैं..और अनजाने में मैकेनिक को कुछ ऐसा कह जाते हैं कि एक अच्छा बाइक मैकेनिक जो अपने पिता की तरह गैंगस्टर नहीं बनना चाहता है वो उन दोनों का मर्डर कर देता है. और यहां से शुरू होती है कहानी ‘गन्ज एंड गुलाब की.’

गन्ज़ एंड गुलाब एक गैंगस्टर कॉमेडी है, जो 1970 के दशक के रोमांटिक पागल प्रेमियों और सनकी गैंगस्टर के इर्द-गिर्द घूमती है. नेटफ्लिक्स पर 9 एपीसोड में 18 अगस्त को शुरू हो रही सीरीज ‘गन्ज़ एंड गुलाब’ एक गजब मसालेदार फिल्म है. जिसमें अचानक ही एक प्रेमी मैकेनिक जो प्रेमिका के गुस्से से परेशान होकर अपराधी बन जाता है और बिना जाने समझे मर्डर कर देता है. और यहां से शुरू होती है एक पागल प्रेमी के गैंगस्टर बनने की कहानी..

कल तक 70 एमएम पर चमकने वाले किरदार छोटे हों या बड़े, इडियट बॉक्स पर आने में घबराते थे..लेकिन दस साल में चीजें बहुत तेजी से बदली लेकिन कोविड काल ने इसे पूरी तरह बदल दिया है. क्या बड़े कलाकार, क्या छोटे कलाकार अब सभी मोबाइल की स्क्रीन में समा जाना चाहते हैं. इसी कड़ी में फिल्म निर्माता जोड़ी राज एंड डीके की ‘गन्स एंड गुलाब’ सीरीज का मीडिया प्रिव्यू किया गया .

भारत का सबसे बड़ा गैर-टेल्को इंटरनेट सेवा प्रदाता एसीटी फाइबरनेट नेटफ्लिक्स के साथ एक विशेष सहयोग में गन्स एंड गुलाब के विशेष प्रीमियर की घोषणा की. यह नया सीरीज़ 1990 के दशक की भावना से ओत-प्रोत, थ्रिलर और रोमांस का एक अनूठा मिश्रण प्रस्तुत करेगी. दुनिया के मिसफिट्स से प्रेरित, गन्स एंड गुलाब्स में अपराध शैली पर एक गहरा और गंभीर रूप दिखाने के साथ साथ इसे सहजता से हास्य में भी ढाला गया है.

इस सीरीज में राजकुमार राव, दुलकर सलमान, आदर्श गौरव, टीजे भानु और गुलशन देवैया प्रमुख भूमिकाओं में हैं. फिल्म अफीम की खेती करने वाले गांव से शुरू होती है. जिसमें सतीश कौशिक अफीम के बड़े सौदागर की भूमिका में हैं. हालांकि दूसरे ही एपीसोड में उनकी घर की छत पर से गिरने से मौत हो जाती है. सतीश कौशिक की मौत के बाद इस सिक्वेंस को बदल दिया गया है, ऐसा लगता है. छोटी छोटी बारीकियों पर राज और डीके ने बहुत ही ख्याल रखा है. यहां तक की खेती के दौरान खेतों में लगाए जाने वाले ‘बिजूका’ (पुतला) भी बीच बीच में दर्शकों को आकर्षित करता है.

हालांकि राजकुमार राव एक मैकेनिक और टीपू के रोल में शुरू से ही शो की जीतने ही निकले हैं. रविवार को दिल्ली आए राजकुमार ने कहा, “उन्हें हर बार दिल्ली आकर घर वापसी जैसा लगता है.”

उन्होंने कहा, “हमें जितना फिल्म करने में मजा आया है मुझे उम्मीद है कि आपलोगों को देखने में उससे ज्यादा मजा आएगा.” साकेत में अपने प्रशंसकों से घिरे राव ने फिल्म के कई डायलॉग भी सुनाए. बाइक मैकेनिक बने अवतार में दिखाया गया है, जिसमें उनका हेयर स्टाइल, कपड़े सब 70 के दशक के हैं. अफीम की खेती हालांकि उत्तराखंड में होती हुई दिखाई गई है..लेकिन आंकड़े तो मध्य प्रदेश के हैं. जहां अफीम की खेती जमकर होती है.

निर्देशक राज और डीके की गन्स एंड गुलाब की ये सिरीज 90 के दशक के बहुचर्चित बॉलीवुड को वापस लाने की कोशिश कर रहे हैं. राज और डीके को उनके काम के लिए जाना जाता है, उन्‍होंने थ्रिलर सीरीज ‘द फैमिली मैन’ और ‘फर्जी’ बनाई हैं.

हालांकि, नारकोटिक्स इंस्पेक्टर बने दुलकर सलमान भी कुछ अलग नजर आ रहे हैं जो एक सख्त और डराने वाले व्यक्तित्व के रूप में दिखाई दे रहे हैं. हत्या से लेकर किसेज तक, गालियों से लेकर गैंगवार गुलाबगंज में कुछ भी हो सकता है.

गन्ज एंड गुलाब “मिसफिट्स ऑफ द वर्ल्ड” से प्रेरित, सिरीज जो 90 के दशक की अपराध के साथ रोमांस की कहानी थी उसके काफी करीब है. गन्स एन’ रोज़ेज़ नामक एक अमेरिकी हार्ड रॉक बैंड, जिसने 1980 के दशक के अंत और 1990 के दशक की शुरुआत में लोकप्रियता हासिल की, ने शो के शीर्षक को प्रेरित है.

हालांकि दो एपीसोड में ही सीरीज क्या होगी इसका पता चल रहा है. कसा हुआ डायरेक्शन दर्शकों को बांधे रखेगा.

हालांकि 9 एपीसोड वाले इस शो में दूसरे एपीसोड में ही राजकुमार राव आशिक मैकेनिक अपराध की दुनिया में कदम रखने को तैयार हो जाता है ऐसे में उसका प्यार उसे अपराधी बनाने में अहम रोल अदा करती है.


यह भी पढ़ें: हस्तमैथुन पाप है? कामसूत्र की जननी भारत में Sex एजुकेशन के इर्द गिर्द घूमती फिल्म है OMG-2


 

share & View comments