scorecardresearch
Wednesday, 18 September, 2024
होमसमाज-संस्कृतिआपातकाल के कारणों के ऐतिहासिक संदर्भ मुहैया कराती है ‘आपातकाल आख्यान’

आपातकाल के कारणों के ऐतिहासिक संदर्भ मुहैया कराती है ‘आपातकाल आख्यान’

व्यवस्था के प्रति इस असंतोष ने देश के युवाओं को आंदोलित किया और आज़ादी की लड़ाई के सिपाही ‘जेपी’ ने उन्हें नेतृत्व दिया. आखिर वह दौर लंबा नहीं चल सका, लेकिन आपातकाल से हमें जो सीख लेनी चाहिए थी वो हमने नहीं ली.

Text Size:

नई दिल्ली: सत्तर के दशक में आपातकाल लगाने के पीछे इंदिरा गांधी की सत्ता में बने रहने की चाह एक बड़ा और तात्कालिक कारण था, लेकिन और भी ऐसे अनेक कारण थे जिनकी वजह से उन्होंने इस कदम को उठाया. उन कारणों को समझने के लिए हमें इतिहास में और पीछे जाने की ज़रूरत है क्योंकि देश में उस आपातकाल की पृष्ठभूमि बहुत पहले से ही तैयार हो रही थी जिस पर पहले हमारा ध्यान नहीं गया.

यही बात देश के वर्तमान हालात पर भी लागू होती है. आज जिस तरह की स्थितियां हमारे सामने हैं वे सिर्फ कुछ बरसों में नहीं बनी है. दरअसल, इनके लिए इतिहास में पहले घट चुकी अनेक तरह की घटनाएं जिम्मेदार है. यह बातें इतिहासकार और प्रिंसटन यूनिवर्सिटी में इतिहास विषय के ‘डेटन-स्टॉकटन’ प्रोफेसर ज्ञान प्रकाश ने अपनी किताब ‘आपातकाल आख्यान : इंदिरा गांधी और लोकतंत्र की अग्निपरीक्षा’ के लोकार्पण के दौरान कही.

रविवार को इंडिया इंटरनेशनल सेंटर में हुए कार्यक्रम में राजकमल प्रकाशन से प्रकाशित इस किताब पर अशोक कुमार पांडेय और सीमा चिश्ती ने लेखक से बातचीत की.

किताब के अनुवादक मिहिर पंड्या ने कहा कि मुझे आधुनिक इतिहास में बीस और 70 के दशक में विशेष रुचि रही है. इसका कारण यह है कि इन दोनों दशकों में अनेक ऐसी घटनाएं घटित हुई जो कई चीज़ों को बना और बदल रही थी. उनमें से कई चीज़ों को हम आज भी पूरी तरह से व्याख्यायित नहीं कर पाए हैं.

दूसरा, उस समय देश के नौजवान बहुत सक्रिय रूप से इसमें अपनी अहम भूमिका निभा रहे थे. इन्हीं चीज़ों में मेरी दिलचस्पी ने इस किताब के अनुवाद के लिए मुझे आकर्षित किया.

आपातकाल के ऐतिहासिक कारणों पर बात करते हुए ज्ञान प्रकाश ने कहा, नेहरू के निधन के बाद का जो काल था, उस समय दुनियाभर में राजनीतिक रूप से असंतोष की एक लहर चल रही थी क्योंकि पिछले कुछ दशकों में आज़ाद हुए अनेक राष्ट्रों ने लोकतांत्रिक व्यवस्था को अपनाकर अपने नागरिकों से बराबरी का वादा किया था, लेकिन दो-तीन दशक बीत जाने के बाद भी सामाजिक और आर्थिक असमानता उसी तरह बरकरार थी. भारत की राजनीति भी उससे अछूती नहीं रही और इसी से इंदिरा गांधी की सत्ता का संकट पैदा हुआ.

उन्होंने कहा, व्यवस्था के प्रति इस असंतोष ने देश के युवाओं को आंदोलित किया और आज़ादी की लड़ाई के सिपाही ‘जेपी’ ने उन्हें नेतृत्व दिया. आखिर वह दौर लंबा नहीं चल सका, लेकिन आपातकाल से हमें जो सीख लेनी चाहिए थी वो हमने नहीं ली. ज्यादातर लोगों का यही सोचना था कि इंदिरा गांधी को सत्ता से हटाते ही सारी चीज़ें ठीक हो जाएगी. मेरा मानना है कि इस तरह की घटनाओं को ऐतिहासिक परिप्रेक्ष्य में देखे बगैर केवल व्यक्ति केंद्रित कर देना हमें कोई समाधान नहीं दे सकता.

आगे उन्होंने कहा कि हमारे समाज में, राजनीति में, मीडिया में और पूंजीवादी व्यवस्था में जो बदलाव हो रहे हैं उनके साथ-साथ हमें लोकतंत्र में होने वाले बदलावों को भी नज़र में रखना चाहिए.

अशोक कुमार पांडेय ने कहा कि इस किताब का अनुवाद बहुत अच्छा हुआ है, जिसे पढ़कर ऐसा लगा कि जैसे यह किताब हिन्दी में ही लिखी गई है.

राजकमल प्रकाशन समूह के अध्यक्ष अशोक महेश्वरी ने कहा, आपातकाल भारतीय लोकतंत्र के इतिहास में एक अप्रत्याशित और अवांछित घटना थी. आपातकाल की घोषणा वैधानिक प्रावधानों के जरिये ही की गई थी, लेकिन तत्काल इसके जो प्रभाव नज़र आए, उनसे स्पष्ट हो गया कि महज़ तीन दशक पहले आज़ाद होकर, लोकतंत्र की राह पर आगे बढ़ने वाले देश के लिए यह हत्प्रभ और हताश करने वाला कदम था.

किताब के बारे में इतिहासकार और राजनीति विज्ञानी सुनील खिलनानी ने कहा, लोकतांत्रिक भारत के इतिहास के सबसे अंधेरे पलों में से एक का प्रभावी और प्रामाणिक अध्ययन, जो हमारे वर्तमान दौर में, लोकतंत्र पर मंडरा रहे वैश्विक संकटों पर भी रौशनी डालता है.

share & View comments