नई दिल्ली: इस साल का बुकर पुरुस्कार डगलस स्टुअर्ट को उनके पहले उपन्यास शगी बेन के लिए दिया गया है. इस उपन्यास की कथावस्तु 80 के दशक के स्कॉटिश शहर ग्लास्को में गरीबी और शराब की लत से जूझती एक मां को उसके बेटे द्वारा संभालने की कोशिश पर आधारित है.
बुकर पुरस्कार देने वाले ज्यूरी की प्रमुख मार्गरेट बसबी ने कहा कि ये ‘निर्णय एकमत से लिया गया और जजों को तय करने में सिर्फ एक घंटा ही लगा. उनका कहना था, ‘उपन्यास आपको बांधे रखता है, चुनौतीपूर्ण है और अंतरंग भी. लेखक स्टुअर्ट जो 44 साल के हैं ने पुरुस्कार पाने की खबर को ‘चौंकाने वाला’ बताया.’
Congratulations to our #2020BookerPrize winner @Doug_D_Stuart and his novel, Shuggie Bain! Watch to see why judges @leechildreacher, @sameerahim, @lemnsissay, @emilyrcwilson and chair of judges #MargaretBusby chose this wonderful book. @picadorbooks @panmacmillan pic.twitter.com/Qbh1t2s7uq
— The Booker Prizes (@TheBookerPrizes) November 19, 2020
उन्होने अपनी मां को ये किताब समर्पित की जिनका शराब की लत से देहांत हो गया था जब वे महज 16 साल के थे. उनका कहना था कि उनके लिए सबसे ज्यादा खुशी की बात ये है कि वे पाठकों के जीवन को छू पाये. उपन्यास में एग्नेस बेन की शादी टूट जाती जिसके बाद वो हताशा में डूब जाती हैं और उनको शराब की लत लग जाती है. सभी बच्चे उसका साथ छोड़ देते है सिवाय बेटे शगी के जो अपनी समस्याओं के होते हुए भी अपनी मां के साथ मज़बूती से खड़ा रहता है. पुरुस्कार जीतने पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए स्टुअर्ट ने कहा कि इस सौभाग्य को ट्वीट के जरिए व्यक्त करना नामुमकिन है.
T H A N K Y O U. I am so grateful to @thebookerprizes and the judges for selecting Shuggie Bain as the 2020 Booker winner. It's difficult to express what this honour means in a tweet. So I'm googling skywriters, and I'll let youse know when to look up. https://t.co/IWjgYJ1xmc
— Douglas Stuart (@Doug_D_Stuart) November 20, 2020
इस किताब को निर्णायक मंडल ने भविष्य की ‘क्लासिक’ बताया. डगलस को 50,000 पाउंड की इनामी राशि मिलेगी. वे स्कॉटिश अमरीकन हैं और कुछ कुछ ये उपन्यास आत्मकथानक है. वे बुकर पुरुस्कारों के इतिहास में दूसरे स्कॉटिश मूल के विजेता हैं. उससे पहले जेम्स केलमन को 1994 में ये पुरुस्कार मिला था.
बुकर की ज्यूरी में ली चाइल्ड, समीर रहीम, लेम्न सीसे, एमिली विल्सन शामिल थे. वे कहते हैं कि ये कहानी ऐसी नहीं है जिसमे सभी का सुखांत होता है, पर जो भी इसे पढ़ेगा वो पहले जैसा महसूस नहीं कर पायेगा. शगी बेन को 30 प्रकाशकों ने रिजेक्ट कर दिया था जिसके बाद, ग्रोव एटलांटिक ने अमरीका में और पीकेडॉर प्रकाशन ने यूके में इसे छापने के अधिकार लिये. स्टुअर्ट डगलस ग्लासगो में पैदा हुए थे और 24 साल की उम्र में अमेरिका फैशन डिजाइनिंग का काम करने चले गये थे. वे कहते हैं कि ‘ग्लासगो के बारे में लिखते हुए मुझे इस शहर से एक बार फिर प्यार हो गया.’
इस साल 162 में से 6 उपन्यासों को शॉर्टलिस्ट किया गया था. जो अन्य लेखक शॉर्टलिस्ट किए गए थे वे थे डाएन कूक, अवनी दोशी, ब्रैंडन टेलर, त्सित्सी डांगारेम्बगा और माज़ा मेंगिस्ते. अवनी दोशी ने बधाई देते हुए लिखा –
Congratulations to this wonderful writer and human being – @Doug_D_Stuart so thrilled for you! And so well deserved! @TheBookerPrizes #bookerprize2020 pic.twitter.com/GLYyBN79bP
— Avni Doshi (@avnidoshi) November 19, 2020
कोविड के दौर में बुकर पुरुस्कार की घोषणा वर्चुअली की गई. बुकर यूनाइटेड किंगडम का सबसे नामी साहित्यिक पुरुस्कार है. इसके विजेताओं में हिलरी मैनटल, काज़ुओ इशीगुरो, मार्गरेट एटवुड, सलमान रुश्दी, अरुंधति रॉय जैसे लेखक शामिल हैं.