scorecardresearch
Monday, 27 October, 2025
होमसमाज-संस्कृतिधर्मा प्रोडक्शंस, महावीर जैन फिल्म्स ने की मल्टी-फिल्म पार्टनरशिप की घोषणा

धर्मा प्रोडक्शंस, महावीर जैन फिल्म्स ने की मल्टी-फिल्म पार्टनरशिप की घोषणा

अपने पहले संयुक्त वेंचर नागजिला के बारे में चर्चा के बाद आधिकारिक तौर पर घोषित की गई पार्टनरशिप, करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शंस और महावीर जैन और निर्देशक मृगदीप सिंह लांबा की क्रिएटीव पावर को एक साथ लाएगी.

Text Size:

नई दिल्ली: इंडियन फिल्म इंडस्ट्री के लिए एक बड़ी घोषणा करते हुए धर्मा प्रोडक्शंस और महावीर जैन फिल्म्स ने मल्टी-फिल्म कॉलेबोरेशन किया है जिसका उद्देश्य भारत और उसके बाहर दर्शकों को ताज़ा जेनर-डिफाइंग कंटेंट प्रोवाइड करना है.

अपने पहले संयुक्त वेंचर नागजिला के बारे में चर्चा के बाद आधिकारिक तौर पर घोषित की गई पार्टनरशिप, करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शंस और महावीर जैन और निर्देशक मृगदीप सिंह लांबा की क्रिएटीव पावर को एक साथ लाएगी. ज्वाइंट स्लेट में हाई-कॉन्सेप्ट वाली फैंटेसी, कंटेंपरेरी ड्रामा और कल्चरली स्टोरीज़ शामिल होंगी जो सिनेमा की बाउंड्रीज़ को आगे बढ़ाएंगी.

निर्माताओं ने कार्तिक आर्यन अभिनीत फैंटेसी कॉमेडी का ज़िक्र करते हुए कहा, “नागजिला सिर्फ शुरुआत है, जिसमें वह एक आकार बदलने वाले नाग की भूमिका निभा रहे हैं. मृगदीप सिंह लांबा द्वारा निर्देशित, यह फिल्म उस माहौल को स्थापित करती है जिसे दोनों प्रोडक्शन हाउस “पावरफुल, गेम-चेंजिंग एलायंस” बता रहे हैं.

इस पर बात करते हुए महावीर जैन और मृगदीप सिंह लांबा ने कहा, “हम बचपन से ही धर्मा की फिल्मों से एंटरटेन होते रहे हैं और दर्शकों का मनोरंजन करने के इस सफर में करण जौहर के साथ जुड़ना हमारी सबसे बड़ी इच्छा थी. धर्मा के साथ काम करना हमारे लिए खुशी की बात है और हम उम्मीद करते हैं कि हम हमेशा की तरह लोगों को प्रेरित और मनोरंजन कर पाएंगे.”

share & View comments