नई दिल्ली: दिल्ली इंटरनेशनल फैशन वीक (DIFW) 2025 का शानदार आगाज़ राजधानी के रेडिसन ब्लू मरीना होटल, कनॉट प्लेस में हुआ. इस मौके पर भारत और दुनियाभर के मशहूर डिज़ाइनर्स, फैशन इंडस्ट्री के दिग्गज और प्रभावशाली हस्तियां शामिल हुईं.
इस साल की थीम “सस्टेनेबल फैशन – ग्लोबल फ्लेवर्स, इंडियन हार्ट” है, जिसमें पर्यावरण-अनुकूल फैशन, समावेशिता और अंतरराष्ट्रीय ट्रेंड्स के साथ पारंपरिक भारतीय कारीगरी का खूबसूरत मेल देखा गया.
इवेंट में डिज़ाइनर रनवे प्रेजेंटेशन, पैनल डिस्कशन और नए डिज़ाइनर्स को प्रोत्साहित करने के लिए एक फ्यूज़न शोकेस भी आयोजित किया गया.
DIFW ब्रांड ओनर संजय कन्नन और लीअमाना की फाउंडर एवं एमडी अनु सिंह द्वारा क्यूरेट किए गए इस इवेंट में फैशन, होटल और इंडस्ट्री की कई बड़ी हस्तियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई.
इस भव्य ओपनिंग ने पूरे फैशन सीज़न की शानदार शुरुआत कर दी है. अब सभी की नज़रें 3 मई 2025 को विवांता बाय ताज, द्वारका में होने वाले ग्रैंड फिनाले पर टिकी हैं, जहां एक बार फिर फैशन की दुनिया का जादू देखने को मिलेगा.