scorecardresearch
Wednesday, 22 January, 2025
होमसमाज-संस्कृतिसमलैंगिकता पर संभल कर बात करती है ‘बधाई दो’

समलैंगिकता पर संभल कर बात करती है ‘बधाई दो’

फिल्म का अंत सुखद है लेकिन सवाल छोड़ जाता है कि अपनी समलैंगिकता का खुल कर प्रदर्शन करने वाले ये किरदार क्या फिल्म खत्म होने के बाद उस समाज, शहर में खुल कर जी पाए?

Text Size:

पिछले कुछ समय में हिन्दी सिनेमा ने एल.जी.बी.टी. यानी समलैंगिक, ट्रांसजेंडर वगैरह-वगैरह किरदारों को मुख्यधारा के सिनेमा में खुल कर जगह देनी शुरू की है. उधर हमारे समाज में भी इन लोगों की मुखर मौजूदगी दिखनी शुरू हुई है. लेकिन सच यही है कि जहां समाज में ये लोग अभी भी ‘अपने लोगों’ के बीच ही खुल पा रहे हैं और एक बड़ा तबका इनसे, इनके जिक्र तक से बचता है, वहीं सिनेमा में भी ऐसे विषय उठाना अभी भी दुस्साहस ही माना जाता है. हिन्दी वाले फिल्मकार डरते-डरते ही सही, ऐसे दुस्साहस कर रहे हैं. इन कोशिशों में कभी ये लोग फिसल जाते हैं तो कभी ‘शुभ मंगल ज्यादा सावधान’ या ‘चंडीगढ़ करे आशिकी’ जैसे संभले हुए प्रयास भी सामने आ जाते हैं. यह फिल्म भी संभली हुई है क्योंकि यह एक बहुत ही नाजुक मुद्दे को संभल कर, संभाल कर सामने लाती है.

शार्दूल पुलिस वाला है लेकिन उसे लड़कों में दिलचस्पी है. उधर सुमन स्कूल में पी.टी. टीचर है मगर उसे लड़कों में कोई दिलचस्पी ही नहीं है. ये दोनों मिले और तय किया कि आपस में शादी कर लेते हैं. घरवालों की चिकचिक खत्म हो जाएगी, रहेंगे एक साथ मगर तू तेरे बिस्तर, मैं मेरे बिस्तर. लेकिन हमारे समाज और घरों में इस तरह की शादियां स्मूथली चल कहां पाती हैं. इन्होंने शादी तो कर ली लेकिन दोनों के घरवालों को तो इनकी सच्चाई नहीं पता न! साल भर हो गया, उन्हें तो अब बच्चा चाहिए.

सुमन अधिकारी, अक्षत घिल्डियाल और हर्षवर्द्धन कुलकर्णी ने बड़े कायदे से इस कहानी को फैलाया है और अंत में सलीके से समेटा भी है. यह विषय कहीं फैल, फिसल, फट न जाएं इसका भी उन्होंने ध्यान रखा है. कहानी को फैमिली, रिश्तों और कॉमेडी के आवरण में लपेटते समय इन्होंने यह भी ध्यान रखा है कि यह कहानी अश्लील या भौंडी न हो जाए. ऐसे विषय में भी दर्शकों को मनोरंजन मिले, उपदेश या सनसनी नहीं, इसका ख्याल भी लेखकों के साथ-साथ निर्देशक हर्षवर्द्धन बखूबी रखते हैं और यहीं आकर इनकी मेहनत सफल व सार्थक दिखती है.

इस किस्म की फिल्म में किरदार अतरंगी रखने पड़ते हैं ताकि दर्शक उनसे जुड़ा रहे. लड़के की खोई-खोई रहने वाली मां, हक जमाती ताई, चटपट बहन, मुंहफट जीजा हैं तो वहां रोज सुबह मौनव्रत रखने वाली लड़की की मां भी दिलचस्पी बनाए रखती है. सीमा पाहवा, शीबा चड्ढा, नितेश पांडेय, लवलीन मिश्रा जैसे सधे हुए कलाकार इन किरदारों में रंगत भरते हैं. राजकुमार राव और भूमि पेडनेकर तो अपने किरदारों में रचे-बसे हैं ही, गुलशन देवैया और चुम दरांग भी खूब साथ निभाते हैं. गाने अच्छे हैं और कहानी से जा मिलते हैं.

फिल्म में कमियां

लेकिन फिल्म में कमियां भी हैं. सबसे बड़ी कमी तो यह है कि यह भटकने लगती है. समलैंगिकता वाले विषय से हट कर यह बच्चे वाले ट्रैक पर जाती है तो फिर वहीं की होकर रह जाती है. कई जगह इसकी गति भी सुस्त पड़ती है और इसकी ढाई घंटे की लंबाई तो खैर अखरने वाली है ही. ऐसे विषयों पर दो-टूक बात दो घंटे से कम में कह देनी चाहिए.

फिल्म का अंत सुखद है लेकिन सवाल छोड़ जाता है कि अपनी समलैंगिकता का खुल कर प्रदर्शन करने वाले ये किरदार क्या फिल्म खत्म होने के बाद उस समाज, शहर में खुल कर जी पाए? स्कूल वालों ने उस टीचर को और पुलिस वालों ने उस सब-इंस्पैक्टर को चैन और इज्जत से नौकरी करने दी?

(दीपक दुआ 1993 से फिल्म समीक्षक व पत्रकार हैं. विभिन्न समाचार पत्रों, पत्रिकाओं, न्यूज पोर्टल आदि के लिए सिनेमा व पर्यटन पर नियमित लिखने वाले दीपक ‘फिल्म क्रिटिक्स गिल्ड’ के सदस्य हैं और रेडियो व टी.वी. से भी जुड़े हुए हैं.)


यह भी पढ़ेंः पावर-पॉलिटिक्स के गठबंधन और साजिशों में उलझी मिस्ट्री ‘द ग्रेट इंडियन मर्डर’


share & View comments