scorecardresearch
Saturday, 2 November, 2024
होमराजनीतिमहाराष्ट्र में जो कांड हुआ उसने बेशर्मी की इंतेहा को पार किया : कांग्रेस

महाराष्ट्र में जो कांड हुआ उसने बेशर्मी की इंतेहा को पार किया : कांग्रेस

कांग्रेस नेता अहमद पटेल ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा, 'यह घटना महाराष्ट्र के इतिहास में काली स्याही से लिखी जाएगी.'

Text Size:

नई दिल्ली: महाराष्ट्र में सियासी उठापटक जारी है. राज्य में भाजपा की नई सरकार बनने के बाद शिवसेना नेता उद्धव ठाकरे और एनसीपी नेता शरद पवार ने प्रेस कांफ्रेस में दावा किया कि बहुमत हमारे पास है. राज्य में सरकार हम ही बनाएंगे. भाजपा सदन में बहुमत साबित नहीं कर पाएगी. इस मामले में कांग्रेस ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि यह घटना महाराष्ट्र के इतिहास में काली स्याही से लिखी जाएगी.

इस मामले में कांग्रेस के अहमत पटेल ने कहा, ‘बिना बैंड बाजा और बारात के जिस तरह से राज्य में सीएम और उपमुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई गई. यह घटना महाराष्ट्र के इतिहास में काली स्याही से लिखी जाएगी. कहीं ना कहीं कुछ गलत हुआ है. इन लोगों बेशर्मी की इंतेहा को पार किया. शनिवार सुबह जो कांड हुआ उसकी अलोचना के लिए मेरे पास कोई शब्द नहीं है.’

कांग्रेस की तरफ से देरी होने के सवाल पर अहमद पटेल ने कहा, ‘कांग्रेस ने सरकार बनाने में देरी का यह आरोप पूरी तरह से निराधार है. हमारी तरफ से कोई भी देरी नहीं हुई है. सहमति बनाने में समय लगा. आज भी हम शिवसेना और एनसीपी के साथ हैं.’

विधायकों के टूटने के सवाल पर अहमद पटेल ने कहा, ‘एनसीपी के ​कुछ लोगों ने यह लिस्ट दी, इसलिए यह घटना घटी है. हमारे विधायक सभी साथ में हैं. सभी भाजपा को शिकस्त देने के लिए तैयार हैं. विधायकों को एकजूट रखने के लिए सभी मिलकर रणनीति तैयार करेगे.’

share & View comments