नई दिल्ली: महाराष्ट्र में सियासी उठापटक जारी है. राज्य में भाजपा की नई सरकार बनने के बाद शिवसेना नेता उद्धव ठाकरे और एनसीपी नेता शरद पवार ने प्रेस कांफ्रेस में दावा किया कि बहुमत हमारे पास है. राज्य में सरकार हम ही बनाएंगे. भाजपा सदन में बहुमत साबित नहीं कर पाएगी. इस मामले में कांग्रेस ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि यह घटना महाराष्ट्र के इतिहास में काली स्याही से लिखी जाएगी.
Ahmed Patel,Congress: Today was a black spot in the history of Maharashtra. Everything was done in a hushed manner and early morning. Something is wrong somewhere. Nothing can be more shameful than this. pic.twitter.com/MHpahKkE2A
— ANI (@ANI) November 23, 2019
इस मामले में कांग्रेस के अहमत पटेल ने कहा, ‘बिना बैंड बाजा और बारात के जिस तरह से राज्य में सीएम और उपमुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई गई. यह घटना महाराष्ट्र के इतिहास में काली स्याही से लिखी जाएगी. कहीं ना कहीं कुछ गलत हुआ है. इन लोगों बेशर्मी की इंतेहा को पार किया. शनिवार सुबह जो कांड हुआ उसकी अलोचना के लिए मेरे पास कोई शब्द नहीं है.’
Ahmed Patel,Congress: All the three(Congress-NCP-Shiv Sena) parties are together in this and I am confident we will defeat BJP in the trust vote. All Congress MLAs are present here except two who are right now in their village, but they too are with us. pic.twitter.com/s0snX0yQNm
— ANI (@ANI) November 23, 2019
कांग्रेस की तरफ से देरी होने के सवाल पर अहमद पटेल ने कहा, ‘कांग्रेस ने सरकार बनाने में देरी का यह आरोप पूरी तरह से निराधार है. हमारी तरफ से कोई भी देरी नहीं हुई है. सहमति बनाने में समय लगा. आज भी हम शिवसेना और एनसीपी के साथ हैं.’
Ahmed Patel, Congress: We will fight this on both fronts, political and legal. #Maharashtra https://t.co/77euYvgmTa pic.twitter.com/55mFDAPLh7
— ANI (@ANI) November 23, 2019
विधायकों के टूटने के सवाल पर अहमद पटेल ने कहा, ‘एनसीपी के कुछ लोगों ने यह लिस्ट दी, इसलिए यह घटना घटी है. हमारे विधायक सभी साथ में हैं. सभी भाजपा को शिकस्त देने के लिए तैयार हैं. विधायकों को एकजूट रखने के लिए सभी मिलकर रणनीति तैयार करेगे.’