बैंकाक: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन दिवसीय यात्रा पर शनिवार को बैंकाक पहुंचे. पीएम भारत-आसियान सम्मेलन और क्षेत्रीय विस्तृत आर्थिक भागीदारी (आरसीईपी) सम्मेलन में भाग लेने के लिए तीन दिवसीय यात्रा पर यहां आए हैं.
इधर, कांग्रेस कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने प्रस्तावित ‘रासेप’ मुक्त व्यापार समझौते को लेकर शनिवार को सरकार पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि यह किसानों के सारे हितों को निगल जाएगा. उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘देश में आर्थिक मंदी है.हमारा बाजार हमारे किसानों की ज़्यादा मदद करे अभी ये हमारी नीति होनी चाहिए।उस माहौल में रासेप किसान सत्यानाश समझौता साबित होगा.’
विदेश मंत्रालय के अनुसार पीएम मोदी शनिवार शाम को एक इनडोर स्टेडियम में भारतीय समुदाय के लोगों को भी संबोधित करेंगे. पीएम गुरु नानक देव की 550 वीं जयंती के अवसर पर एक सिक्का भी जारी करेंगे. तमिल ग्रंथ तिरुक्कुल का थाई अनुवाद भी जारी करेंगे.
यह दौरा ऐसे समय पर हो रहा है जब भारत को 16 एशिया प्रशांत देशों के एक बड़े व्यापार सौदे का समर्थन करने के लिए राजी करने के वास्ते कूटनीतिक प्रयास चल रहे हैं ताकि दुनिया में एक सबसे बड़ा मुक्त व्यापार क्षेत्र बनने की राह आसान हो सके.
Prime Minister Narendra Modi arrives in Bangkok for his 3-day visit to Thailand. He will interact with the Indian diaspora during ‘Sawasdee PM Modi’ programme, today. pic.twitter.com/625hcbAj8b
— ANI (@ANI) November 2, 2019
मोदी तीन नवम्बर को 16वें आसियान-भारत शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे. वे चार नवंबर को 14वें पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन और एक क्षेत्रीय व्यापक आर्थिक साझेदारी (आरसीईपी) समझौते पर बातचीत करने वाले देशों की तीसरी शिखर बैठक में भी भाग लेंगे.
कई राजनयिक सूत्रों ने पुष्टि की कि भारत को छोड़ कर सभी 15 आरसीईपी देश सोमवार को समूह के नेताओं की शिखर बैठक के दौरान समझौते को अंतिम रूप देने पर चर्चा करेंगे.
भारत ने आरसीईपी पर उचित प्रस्ताव पेश किए: मोदी
प्रधानमंत्री नेरन्द्र मोदी ने क्षेत्रीय व्यापक आर्थिक भागीदारी (आरसीईपी) की लंबी समय से जारी वार्ता के अंतिम चरण में पहुंचने पर कहा कि भारत ने ‘उचित प्रस्तावों’ को एक स्पष्ट तरीके से आगे रखा है और मुक्त व्यापार के लिए ‘ईमानदारी’ से वार्ता कर रहा है.
प्रधानमंत्री तीन नवम्बर को भारत-आसियान सम्मेलन तथा क्षेत्रीय व्यापक आर्थिक भागीदारी (आरसीईपी) सम्मेलन में भाग लेने के लिये तीन दिवसीय यात्रा पर यहां पहुंचे हैं.
मोदी ने कहा कि भारत को यह स्पष्ट है कि पारस्परिक रूप से लाभप्रद आरसीईपी, जिससे सभी पक्ष यथोचित लाभ प्राप्त करते हैं, वह देश और वार्ता में शामिल अन्य सभी राष्ट्रों के हित में है.
प्रधानमंत्री ने यह टिप्पणी 10 आसियान देशों (दक्षिण पूर्व एशियाई देशों के संघ) और छह अन्य देशों – भारत, चीन, जापान, दक्षिण कोरिया, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के वार्ताकारों की बातचीत के दौरान की, जो शिखर सम्मेलन में समझौते पर मुहर लगाने के लिए गहन वार्ता में लगे हुए हैं.
रासेप समझौता किसानों के हितों को निगल जाएगा: प्रियंका
इधर, कांग्रेस कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने प्रस्तावित ‘रासेप’ मुक्त व्यापार समझौते को लेकर शनिवार को सरकार पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि यह किसानों के सारे हितों को निगल जाएगा.
देश में आर्थिक मंदी है। हमारा बाजार हमारे किसान को ज़्यादा मदद करे अभी ये हमारी नीति होनी चाहिए।
उस माहौल में रासेप (RECP) किसान सत्यानाश समझौता साबित होगा।
ये भारत के किसानों के सारे हितों को निगल जाएगा और उनके उत्पाद बेंचने की जगह सीमित हो जाएगी।
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) November 2, 2019
प्रियंका ने आरोप लगाया, ‘ये भारत के किसानों के सारे हितों को निगल जाएगा और उनके उत्पाद बेचने की जगह सीमित हो जाएगी.’
(समाचार एजेंसी भाषा के इनपुट के साथ)