नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी के भजनपुरा में कथित तौर पर तीन लड़कों द्वारा गैंगरेप की गई 6 साल की बच्ची के पिता ने कहा, “वह उन्हें ‘भैया’ कहती थी और देखिए उन्होंने उसके साथ क्या किया. यह बहुत ही बर्बर है.”
उन्होंने कहा, “वे कुछ महीने पहले तक हमारे बिल्कुल पड़ोसी थे, लेकिन बड़े बेटे की मौत के बाद हमने अपना घर बदल लिया था.”
यह बेहद भयावह गैंगरेप 18 जनवरी को हुआ. परिवार को इसकी जानकारी तब मिली, जब मां ने अपनी बेटी को खून से लथपथ देखा. खून बहने के बारे में पूछने पर बच्ची शुरुआत में बहुत सदमे में थी और डरी हुई थी, इसलिए वह कुछ भी नहीं बता पाई.
हालांकि, पीड़िता से मारटीप की गई और चुप रहने की धमकी दी गई थी, फिर भी मां ने प्यार से समझाकर उससे पूरी बात पूछी. इसके बाद मां उसी दिन उत्तर-पूर्वी दिल्ली के जाफराबाद पुलिस स्टेशन पहुंचीं.
बच्ची की मां ने दिप्रिंट को बताया, “उसी इलाके के तीन लड़कों ने उसका बलात्कार किया, जहां हम पहले रहते थे. उसने बताया कि उन्होंने खाने के लिए 10 रुपये देने की बात कही और उसे उस यूनिट की सीढ़ियों पर बुलाया, जहां वे काम करते थे.”
उन्होंने यह भी कहा कि बच्ची को नकली नोट दिखाकर फंसाया गया.
मां एक छोटी पैकेजिंग यूनिट में काम करती हैं, जबकि पिता रिक्शा चलाकर परिवार का गुज़ारा करते हैं.
दिल्ली पुलिस के सूत्रों ने बताया कि एफआईआर दर्ज होते ही दो आरोपियों को तुरंत पकड़ लिया गया, लेकिन मुख्य आरोपी इलाके से फरार हो गया. तीनों आरोपियों में सबसे बड़ा 15 साल का है.
दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, “वह भाग गया है और उसके बिहार में होने की आशंका है. आरोपी को पकड़ने के लिए टीमें भेजी गई हैं. मेडिकल रिपोर्ट में बलात्कार की पुष्टि हुई है और पीड़िता ने पकड़े गए दोनों आरोपियों की पहचान कर ली है. एक मजबूत केस बनाया जाएगा और मामले को उसके तार्किक अंजाम तक पहुंचाया जाएगा.”
‘फुसलाया, मुंह बंद किया और रेप किया’
घटनाओं को याद करते हुए, मां ने कहा कि उनकी बेटी को पास की एक बिल्डिंग की छत पर ले जाया गया, जहां चूड़ी बनाने की यूनिट चलती थी.
उन्होंने दिप्रिंट को बताया, “वो तीनों वहां यूनिट में काम करते है.”
उन्होंने आगे कहा कि जब तीनों से चोटों के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने बहाना बनाया कि उनकी बेटी बिल्डिंग के पास खड़ी बाइक से गिर गई थी. उन्होंने कहा, “मुझे शक था क्योंकि शरीर के किसी और हिस्से पर कोई चोट नहीं थी और मैंने उसे शांत किया, इससे पहले कि वह पूरी घटना बताए.”
उन्होंने कहा कि चूंकि तीनों आरोपी एक ही मोहल्ले के थे, इसलिए उनके लिए उनकी बेटी को फुसलाना मुश्किल नहीं था. “यूनिट वाली बिल्डिंग की छत पर, उसे परेशान किया गया और फिर रेप किया गया. उसका मुंह कपड़ों से बंद कर दिया गया था, जिससे वह चिल्ला नहीं सकी और दरिंदे अपनी घिनौनी हरकतें करते रहे.”
उन्होंने कहा कि उनकी बेटी सदमे और डर में है और बार-बार होने वाले दर्द की वजह से ठीक से खा भी नहीं पा रही है. उन्होंने आरोप लगाया कि दो आरोपियों को तुरंत हिरासत में लेने के बाद भी जांच धीमी थी.
पिता ने कहा, “हम सोमवार से विरोध कर रहे हैं, क्योंकि एक हफ्ते से ज़्यादा हो गया है और पुलिस अभी तक सभी आरोपियों को पकड़ नहीं पाई है. शुरुआती कार्रवाई के बाद पुलिस की जांच धीमी थी, लेकिन हमें उम्मीद है कि वे जल्द ही मुख्य आरोपी को पकड़ लेंगे और मेरी बेटी को आखिरकार न्याय मिलेगा.”
(इस रिपोर्ट को अंग्रेज़ी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)
