scorecardresearch
Wednesday, 28 January, 2026
होमरिपोर्टमुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने गौमाता पर बनी फिल्म ‘गोदान’ का ट्रेलर किया लॉन्च

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने गौमाता पर बनी फिल्म ‘गोदान’ का ट्रेलर किया लॉन्च

छत्तीसगढ़ में टैक्स फ्री होगी फिल्म, गौ संरक्षण के संदेश को मिलेगा व्यापक मंच.

Text Size:

नई दिल्ली: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में गौमाता पर आधारित पहली फिल्म ‘गोदान’ का ट्रेलर लॉन्च किया. इस अवसर पर उन्होंने फिल्म को छत्तीसगढ़ में टैक्स फ्री करने की घोषणा की. मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार गौमाता के संरक्षण और संवर्धन के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है और गाय का आध्यात्मिक, आर्थिक व वैज्ञानिक महत्व है.

उन्होंने बताया कि राज्य में गौशालाओं के लिए चारा अनुदान 20 रुपए से बढ़ाकर 35 रुपए किया गया है और अब गौशालाओं को 25 लाख रुपए की सहायता राशि दी जा रही है. सरकार गोधामों के माध्यम से घुमंतू गौवंश की देखभाल भी कर रही है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि फिल्म ‘गोदान’ के जरिए गौ संवर्धन का संदेश जन-जन तक पहुंचेगा. उन्होंने फिल्म का पोस्टर, गीत और पंचगव्य उत्पाद के गिफ्ट पैक का भी विमोचन किया. कामधेनु फिल्म प्रोडक्शंस की यह फिल्म 6 फरवरी को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

share & View comments