देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को देहरादून के हिमालयन कल्चरल सेंटर में आयोजित प्रथम ‘समान नागरिक संहिता (यूसीसी) दिवस’ कार्यक्रम को संबोधित किया.
इस अवसर पर यूसीसी के निर्माण, क्रियान्वयन और पंजीकरण में अहम भूमिका निभाने वाले अधिकारियों और वीएलसी को सम्मानित किया गया.
सीएम धामी ने कहा कि 27 जनवरी 2025 को यूसीसी लागू होना उत्तराखंड के इतिहास का स्वर्णिम अध्याय है, जिससे सामाजिक न्याय, समानता और संवैधानिक मूल्यों को मजबूती मिली है.
उन्होंने इसे महिला सशक्तिकरण की दिशा में बड़ा कदम बताते हुए कहा कि इससे कुप्रथाओं पर रोक लगी है और सभी नागरिकों को समान अधिकार मिले हैं.
मुख्यमंत्री ने कहा कि यूसीसी सिर्फ घोषणा नहीं, बल्कि सफल क्रियान्वयन का उदाहरण है. बीते एक वर्ष में लाखों आवेदन प्राप्त हुए हैं और ऑनलाइन पोर्टल व सीएससी के जरिए सेवाएं जनता तक पहुंची हैं.
उन्होंने स्पष्ट किया कि यूसीसी किसी धर्म के खिलाफ नहीं, बल्कि समाज में समानता और समरसता स्थापित करने का प्रयास है.
