लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 77वें गणतंत्र दिवस समारोह में भाग लेने वाले विभिन्न राज्यों के कलाकारों को सम्मानित किया.
मुख्यमंत्री ने कहा कि अलग-अलग भाषाएं, कलाएं और परंपराएं होने के बावजूद सभी का भाव एक है—“एक भारत-श्रेष्ठ भारत”.
सीएम योगी ने कलाकारों से संवाद कर उनकी प्रस्तुतियों की सराहना की और उत्तर प्रदेश भ्रमण का आमंत्रण दिया.
कलाकारों ने भी सम्मान मिलने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री का आभार जताया.
मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश आध्यात्मिक, सांस्कृतिक और कलात्मक विरासत की भूमि है, जहां पूरे देश की विविधता एकता में बदल जाती है. इस अवसर पर उत्तर प्रदेश समेत 10 राज्यों के 18 कला समूहों के 261 कलाकारों को सम्मानित किया गया.
