लखनऊ: ‘यूपी दिवस-2026’ के तहत आयोजित तीन दिवसीय भव्य सांस्कृतिक समारोह का रविवार को रंगारंग समापन हुआ.
राष्ट्र प्रेरणा स्थल पर 24 से 26 जनवरी तक चले इस आयोजन में लोक कलाकारों, शास्त्रीय नृत्य-संगीत और आधुनिक फ्यूज़न प्रस्तुतियों ने दर्शकों का मन मोह लिया.
समारोह में ओशन बैंड के रॉक फ्यूज़न और प्रसिद्ध गायिका प्रतिभा सिंह बघेल की भजन संध्या ने खास आकर्षण बटोरा.
कथक, लोक नृत्य, बिरहा, भजन और सुगम संगीत की प्रस्तुतियों ने यूपी की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को मंच पर जीवंत कर दिया.
इसके साथ ही ओडीओसी (एक जिला-एक व्यंजन), ओडीओपी (एक जिला-एक उत्पाद) और संस्कृति विभाग द्वारा लगाए गए ‘कला गांव’ में प्रदेश की कारीगरी, लोक जीवन और पारंपरिक स्वादों की झलक देखने को मिली. बड़ी संख्या में पहुंचे लोगों ने आयोजन को जनोत्सव का रूप दे दिया.
