scorecardresearch
Tuesday, 27 January, 2026
होमरिपोर्टगणतंत्र दिवस पर यूपी की 14 लखपति दीदियां बनीं विशेष अतिथि, दिल्ली में दिखी महिला सशक्तिकरण की ताकत

गणतंत्र दिवस पर यूपी की 14 लखपति दीदियां बनीं विशेष अतिथि, दिल्ली में दिखी महिला सशक्तिकरण की ताकत

गणतंत्र दिवस परेड देखने के दौरान ठहरने और कार्यक्रम से जुड़ी सभी व्यवस्थाएं रक्षा मंत्रालय और ग्रामीण विकास मंत्रालय की ओर से की गईं.

Text Size:

लखनऊ: गणतंत्र दिवस के अवसर पर उत्तर प्रदेश की 14 लखपति दीदियों ने देश की राजधानी नई दिल्ली में प्रदेश का मान बढ़ाया. राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत चयनित ये महिलाएं कर्तव्य पथ पर आयोजित गणतंत्र दिवस परेड समारोह में विशेष अतिथि के रूप में शामिल हुईं. उन्होंने आत्मनिर्भर नारी, समृद्ध गांव और सशक्त उत्तर प्रदेश का संदेश पूरे देश तक पहुंचाया.

गणतंत्र दिवस के मौके पर यूपी की लखपति दीदियों ने केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान से ग्रामीण विकास, नवाचार और रोजगारपरक व्यवसायों पर संवाद किया. महिलाओं ने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि किस तरह उन्होंने सरकारी योजनाओं के सहारे स्वरोजगार शुरू कर आर्थिक आत्मनिर्भरता हासिल की.

लखपति दीदियों ने दुग्ध व्यवसाय, कैफे संचालन, मसाला निर्माण, उन्नत कृषि, ब्यूटी पार्लर, ई-रिक्शा, गो-आधारित उत्पाद और प्रेरणा कैंटीन जैसे क्षेत्रों में अपने कार्यों और उपलब्धियों की जानकारी दी. केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने महिलाओं के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि लखपति दीदी अभियान ग्रामीण भारत में महिला सशक्तिकरण का एक मजबूत माध्यम बन रहा है. इस दौरान इटावा की मंत्रवती देवी सहित अन्य महिलाओं ने अपने अनुभव साझा किए.

गणतंत्र दिवस परेड देखने के बाद सभी लखपति दीदियों ने गर्व और उत्साह व्यक्त किया. दिल्ली प्रवास के दौरान उनके ठहरने और कार्यक्रम से जुड़ी सभी व्यवस्थाएं रक्षा मंत्रालय और ग्रामीण विकास मंत्रालय की ओर से की गईं.

कार्यक्रम के दौरान संभल की अनुपमा सिंह को उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया. इसके अलावा 27 जनवरी को यूपी की लखपति दीदियों को अन्य राज्यों की दीदियों के साथ दिल्ली के प्रमुख स्थलों का भ्रमण कराया जाएगा.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में लखपति दीदी अभियान ग्रामीण महिलाओं के लिए आत्मनिर्भरता, सम्मान और सशक्तिकरण की नई पहचान बन चुका है. 14 लखपति दीदियों की यह उपलब्धि उत्तर प्रदेश के बदलते सामाजिक-आर्थिक परिदृश्य की जीवंत तस्वीर पेश करती है.

कर्तव्य पथ पर उत्तर प्रदेश का मान बढ़ाने वाली 14 लखपति दीदियों में गोरखपुर के पंचायत हरपुर, ब्लॉक ब्रह्मपुर की मंशा देवी और ग्राम रखही, ब्लॉक भौरोहिया-कैंपियरगंज की राजकुमारी देवी शामिल हैं. झांसी के पंचायत बुखारा, ब्लॉक मऊरानीपुर की प्रवेश कुमारी, बिजनौर के ग्राम फिरोजपुर नरोत्तम, ब्लॉक देवमल की रितु देवी और पंचायत अब्दुलपुर मुन्ना, ब्लॉक हल्दौर की सुमन देवी ने भी प्रदेश का नाम रोशन किया. कौशांबी के ग्राम पंचायत मीरजापुर जवई, ब्लॉक सिराथू की सरिता देवी, अलीगढ़ के ग्राम लालपुर, ब्लॉक टप्पल की ऋतु शर्मा, चित्रकूट के ग्राम बरसंपुर, ब्लॉक कर्वी की निर्मला देवी और इटावा के ग्राम नगला भिखन, ब्लॉक जसवंतनगर की मंत्रवती शाक्य तथा पंचायत कशांपुर, ब्लॉक बसरेहर की विजेता गोयल भी इस सूची में हैं. इसके साथ ही संभल के पंचायत बनियाखेड़ा की अनुपमा सिंह और ग्राम खग्गूपुरा, ब्लॉक संभल की मोनिका, रायबरेली के ग्राम केवलपुर, ब्लॉक रोहनिया की गुड़िया देवी और देवरिया के पंचायत सकरापार, ब्लॉक देवरिया सदर की आशा ने भी कर्तव्य पथ पर यूपी का मान बढ़ाया.

share & View comments