नई दिल्ली: अंतरराष्ट्रीय थ्रिलर फिल्म ‘व्हाइट (WHITE)’ अब तक की बड़ी खबरों में बनी हुई है. फिल्म में विक्रांत मैसी विश्व प्रसिद्ध गुरु श्री श्री रवि शंकर का रोल निभा रहे हैं. फिल्म की अंतरराष्ट्रीय स्टारकास्ट और टीम पहले ही चर्चा में है. अब इस फिल्म को लेकर और भी उत्साह बढ़ गया है.
सूत्रों के मुताबिक, फिल्म के निर्माता एक बड़े अंतरराष्ट्रीय म्यूजिक लेबल से बात कर रहे हैं, जिसने जेनिफर लोपेज से फिल्म के लिए खास गीत करने को कहा है.
सूत्रों ने बताया, “जेनिफर लोपेज और म्यूजिक लेबल मिलकर ‘व्हाइट’ के लिए एक थीम सॉन्ग बना रहे हैं. यह गीत अंग्रेज़ी और स्पेनिश में होगा और इसमें भारतीय दर्शन से प्रेरित शांति, प्रेम और एकता का संदेश होगा. इसे बनाने की सोच माइकल जैक्सन के ‘Heal The World’ गीत जैसी है.”
यह फिल्म मुख्य रूप से अंग्रेज़ी और स्पेनिश में बनी है और बाद में 21 भाषाओं में डब की जाएगी. फिल्म की शूटिंग लगभग पूरी हो चुकी है, जिसमें 90% शूटिंग दक्षिण अमेरिका में हुई.
फिल्म की टीम और कलाकारों का 90% हिस्सा अंतरराष्ट्रीय है. फिल्म की शूटिंग और कैमरा वर्क जुआन कार्लोस गिल ने संभाला है, जो मशहूर वेब सीरीज़ Narcos के लिए जाने जाते हैं.
फिल्म को सिद्धार्थ आनंद और महावीर जैन का समर्थन मिला है. इसे मोंटू बस्सी ने डायरेक्ट किया है और Conscious Studios, PeaceCraft Pictures और BroadVision ने मिलकर बनाया है. इसके अलावा, दक्षिण अमेरिका की कंपनी Jaguar Bite भी फिल्म का हिस्सा है.
अगर यह म्यूजिकल सहयोग सफल होता है, तो ‘WHITE’ सिर्फ एक फिल्म नहीं बल्कि विश्व शांति का संदेश देने वाली फिल्म बन सकती है.
