scorecardresearch
Friday, 23 January, 2026
होमराजनीतितिरुवनंतपुरम जीत से ‘गुजरात मॉडल’ का संकेत—मोदी ने केरल में BJP का चुनावी अभियान शुरू किया

तिरुवनंतपुरम जीत से ‘गुजरात मॉडल’ का संकेत—मोदी ने केरल में BJP का चुनावी अभियान शुरू किया

पीएम मोदी ने तिरुवनंतपुरम में बीजेपी-नेतृत्व वाली एनडीए की विधानसभा चुनावी मुहिम शुरू की, राज्य राजधानी में हालिया नगर निगम जीत को बीजेपी में बढ़ते जनविश्वास से जोड़ा.

Text Size:

कोझिकोड: केरल में भ्रष्टाचार और पिछड़ेपन के लिए यूडीएफ और एलडीएफ पर हमला करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगामी विधानसभा चुनावों के लिए भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाली एनडीए का अभियान शुरू किया. यह पार्टी की चुनाव से पहले तिरुवनंतपुरम में पहली सार्वजनिक सभा थी.

बीजेपी कार्यकर्ताओं और जनता को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि पार्टी की तिरुवनंतपुरम निगम में जीत की खुशी है. उन्होंने कहा कि गुजरात में बीजेपी का सफर अहमदाबाद नगर निगम की जीत से शुरू हुआ था.

पीएम मोदी ने कहा, “गुजरात में शासन एक शहर से शुरू हुआ. वैसे ही केरल में भी सफर एक शहर से शुरू होता है. मुझे पता है कि केरल ने बीजेपी पर भरोसा करना शुरू कर दिया है.” दिसंबर में हुए स्थानीय निकाय चुनावों में बीजेपी ने वादा किया था कि जीत के बाद मोदी राज्य राजधानी का दौरा करेंगे.

उन्होंने कहा कि एलडीएफ और यूडीएफ ने राज्य राजधानी के साथ अन्याय किया है, जो बीजेपी शासन में बदल जाएगा क्योंकि पार्टी विकास पर ध्यान देगी. पीएम मोदी ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव राज्य का भविष्य तय करेंगे. उन्होंने कहा कि केरल में पिछड़ापन कांग्रेस और वामपंथी शासन का नतीजा है.

उन्होंने कहा कि वामपंथ और कांग्रेस, भले ही उनके चिन्ह अलग हों, जिम्मेदारीहीनता, सांप्रदायिकता और भ्रष्टाचार में एक जैसे हैं, जिससे राज्य की स्थिति वही बनी हुई है.

बीजेपी की सरकार को जनता की सरकार बताते हुए पीएम ने कहा, “कांग्रेस और वामपंथ, जिन्होंने राज्य में बारी-बारी से शासन किया, ने राज्य को बर्बाद कर दिया. लेकिन अब तीसरा मोर्चा है. यह विकास का मोर्चा है. यह एनडीए है.”

त्रिपुरा और पश्चिम बंगाल के उदाहरण देते हुए, जहां वामपंथ कमज़ोर हुआ और बीजेपी बढ़ी, पीएम मोदी ने कहा कि केरल में ऐसा कांग्रेस और वामपंथ के समझौते की वजह से नहीं हुआ. केवल इस समझौते के अंत से राज्य में सुधार संभव है.

उन्होंने कहा कि केरल सरकार केंद्र की योजनाओं को रोकने का काम कर रही है. वामपंथ सरकार ने पीएम आवास योजना के दूसरे चरण को रोका और पीएम-श्री योजना भी रोक दी, जो सरकारी स्कूलों के विकास के लिए थी. राज्य को सभी केंद्र सरकार योजनाओं का लाभ लेने के लिए डबल इंजन सरकार की ज़रूरत है.

मोदी ने सबरीमला मंदिर में हुई सोने की चोरी का भी उल्लेख किया और कहा कि उनकी गारंटी है कि इस घोटाले में शामिल सभी लोग जेल जाएंगे जब एनडीए की सरकार बनेगी.

उन्होंने कांग्रेस पर भी हमला किया और आरोप लगाया कि पार्टी “मुस्लिम लीग माओवादी कांग्रेस” बन गई है, जबकि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस नहीं रह गई. केरल को सांप्रदायिक और मुस्लिम लीग राजनीति से बचाना चाहिए.

उन्होंने कहा, “अब वक्त है एक विकसित केरल का. इसके लिए बदलाव की ज़रूरत है. अगर राज्य अगले 25 साल में विकसित होना है तो तेज बदलाव की आवश्यकता है. यह एनडीए सरकार के साथ बदलाव लाने का सही समय है.”

बीजेपी राज्य अध्यक्ष राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि केरल को यह सोचना चाहिए कि कांग्रेस और वामपंथ के शासन में सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया और जमात-ए-इस्लामी कैसे बढ़ सकी.

चंद्रशेखर ने कहा, “यह एक महत्वपूर्ण चुनाव है जो राज्य और उसके लोगों का भविष्य तय करेगा. हमें सोचना चाहिए कि कांग्रेस और वामपंथ के वैकल्पिक शासन के बाद राज्य में क्या स्थिति है. केरल में बेरोज़गारी और महंगाई अधिक है. यह भ्रष्टाचार और सबरीमला घोटाले वाला राज्य है. हमें अपने भविष्य के बारे में सोचना होगा. हमें एक विकसित राज्य चाहिए, हमें सुरक्षा चाहिए और केवल एनडीए ही इसे कर सकता है.”

विकास पहलों का उद्घाटन

दिन की शुरुआत में, प्रधानमंत्री ने कई परियोजनाओं का उद्घाटन किया, जिसमें तीन नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनें शामिल हैं—तिरुवनंतपुरम सेंट्रल-तांबरम, तिरुवनंतपुरम नॉर्थ-चार्लापल्ली और नगरकोइल जंक्शन-मंगलूरु जंक्शन सेवाएं—साथ ही थ्रिस्सुर और गुरुवायुर के बीच नई पैसेंजर ट्रेन की शुरुआत भी की.

ट्रेन का उद्घाटन करते हुए मोदी ने कहा कि केरल की रेल कनेक्टिविटी नई सेवाओं के कारण बड़े स्तर पर बढ़ रही है.

उन्होंने कहा, “आज केरल के विकास के लिए केंद्र के प्रयासों को नई गति मिली है. आज से केरल की रेल कनेक्टिविटी और मजबूत हुई है. तिरुवनंतपुरम को देश का एक प्रमुख स्टार्टअप हब बनाने के लिए महत्वपूर्ण प्रयास किए गए हैं.”

इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने पीएम स्वनिधि क्रेडिट कार्ड भी लॉन्च किया, जो देश भर में सड़क विक्रेता, ठेले वाले और फुटपाथ पर काम करने वालों के लिए लाभकारी होगा.

प्रधानमंत्री ने यह भी बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) के तहत देशभर में चार करोड़ से अधिक घर बन चुके हैं, जिनमें लगभग 1.25 लाख लाभार्थी केरल में हैं.

उन्होंने तिरुवनंतपुरम में सीएसआईआर-एनआईआईएसटी इनोवेशन, टेक्नोलॉजी और एंटरप्रेन्योरशिप हब और श्री चित्तर तिरुनल इंस्टीट्यूट फॉर मेडिकल साइंसेज एंड टेक्नोलॉजी में रेडियोसर्जरी सेंटर की आधारशिला भी रखी, जिसका उद्देश्य केरल में विज्ञान, इनोवेशन और उन्नत स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करना है.

प्रधानमंत्री का धन्यवाद करते हुए मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने कहा कि भविष्य में भी केरल के प्रति चिंता और सद्भावना जारी रहेगी.

उन्होंने कहा, “मुझे उम्मीद है कि केरल से जुड़े अन्य क्षेत्रों की वास्तविक मांगों को भी समय पर पूरा किया जाएगा और माननीय प्रधानमंत्री यह सुनिश्चित करेंगे कि सभी योजनाएं समयबद्ध तरीके से लागू हों.”

(इस रिपोर्ट को अंग्रेज़ी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)


यह भी पढ़ें: केरल में बदलाव होगा, लोगों ने भाजपा पर भरोसा जताया है: प्रधानमंत्री मोदी


 

share & View comments