लखनऊ: आयुष्मान भारत योजना में उत्तर प्रदेश सरकार के डिजिटल नवाचारों की गूंज अब अन्य राज्यों में भी सुनाई दे रही है. ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में आयोजित दो दिवसीय ‘चिंतन शिविर’ में योगी सरकार की डिजिटल पहलों की जमकर सराहना की गई.
इस शिविर में आयुष्मान भारत योजना की प्रगति की समीक्षा के साथ राज्यों के सफल मॉडल और बेस्ट प्रैक्टिस साझा किए गए.
शिविर में ‘आयुष्मान सारथी’ मोबाइल ऐप, ‘आयुष एआई चैटबॉट’, ‘आयुष्मान संपर्क’ ओपीडी अपॉइंटमेंट सिस्टम और “आयुषमैन” सुपरहीरो कॉमिक्स जैसी पहलों को लाभार्थियों तक आसान और प्रभावी तरीके से सेवाएं पहुंचाने वाला बताया गया.
इन नवाचारों से अस्पताल खोजने, जानकारी प्राप्त करने और ओपीडी अपॉइंटमेंट बुक करने की प्रक्रिया सरल हुई है.
राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण द्वारा आयोजित इस शिविर में बताया गया कि उत्तर प्रदेश के डिजिटल प्रयासों से लाभार्थियों का अनुभव बेहतर हुआ है, प्रतीक्षा समय घटा है और योजना के प्रति जागरूकता बढ़ी है.
इसे आयुष्मान भारत योजना के प्रभावी क्रियान्वयन का सफल मॉडल माना गया.
