scorecardresearch
Tuesday, 20 January, 2026
होमरिपोर्टउत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने नितिन नबीन को भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने पर दी बधाई

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने नितिन नबीन को भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने पर दी बधाई

नबीन ने वरिष्ठ नेताओं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताते हुए कहा कि 140 करोड़ भारतीय विकसित भारत के सपने से जुड़कर देश को आगे बढ़ाने के लिए काम कर रहे हैं.

Text Size:

नई दिल्ली: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को नितिन नबीन को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का नया राष्ट्रीय अध्यक्ष पद संभालने पर बधाई दी.

इस मौके पर मुख्यमंत्री धामी ने कहा, “राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में वे पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन करेंगे. मैं उन्हें हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देता हूं.”

भाजपा नेता नितिन नबीन ने मंगलवार को औपचारिक रूप से पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का पदभार संभाला. पार्टी मुख्यालय में नेताओं और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि वे केवल एक पद नहीं संभाल रहे हैं, बल्कि पार्टी की विचारधारा, परंपराओं और राष्ट्रवादी आंदोलन की जिम्मेदारी स्वीकार कर रहे हैं.

नबीन ने वरिष्ठ नेताओं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताते हुए कहा कि 140 करोड़ भारतीय विकसित भारत के सपने से जुड़कर देश को आगे बढ़ाने के लिए काम कर रहे हैं.

उन्होंने कहा, “आज का क्षण मेरे लिए संकल्प का क्षण है. मैं पार्टी की विचारधारा और राष्ट्रवादी आंदोलन की जिम्मेदारी को स्वीकार करता हूं. इसके लिए मैं प्रधानमंत्री का हृदय से धन्यवाद करता हूं.”

नितिन नबीन वरिष्ठ नेता हैं और बिहार विधानसभा के पांच बार सदस्य रह चुके हैं. वे बिहार सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं. 23 मई 1980 को झारखंड के रांची में जन्मे नबीन ने 2006 में पटना पश्चिम विधानसभा क्षेत्र से पहली बार चुनाव जीता था. इसके बाद वे 2010, 2015, 2020 और 2025 में बैंकिपुर विधानसभा क्षेत्र से लगातार जीत दर्ज कर पांच बार विधायक बने.

उन्होंने बिहार सरकार में सड़क निर्माण, शहरी विकास एवं आवास और विधि जैसे महत्वपूर्ण मंत्रालयों की जिम्मेदारी निभाई. इसके साथ ही पार्टी संगठन में भी उन्होंने राष्ट्रीय और राज्य स्तर पर अहम भूमिकाएं निभाईं और सिक्किम तथा छत्तीसगढ़ जैसे राज्यों में संगठनात्मक जिम्मेदारियां संभाली हैं.

share & View comments